लखनऊ: डिफेंस एक्सपो के समापन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो के आयोजन में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि चाहे कुंभ का आयोजन हो, प्रवासी भारतीय का आयोजन हो या डिफेंस एक्सपो का आयोजन हो सीएम योगी ने सिद्ध कर दिया है कि उत्तर प्रदेश कोई सामान्य प्रदेश नहीं है. उत्तर प्रदेश में एक अद्भुत क्षमता है. जैसा इसका नाम है यूपी वैसा ही 'यू फॉर अनलिमिटेड और पी फॉर पोटेंशियल' यानि उत्तर प्रदेश में अद्भुत क्षमता है.
रक्षा मंत्री ने कहा कि यह आयोजन एक शंखनाद था, जिसने दुनिया वालों को बताया कि भारत आने वाले दिनों में रक्षा के क्षेत्र में विश्व का केंद्र बनेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस कार्यक्रम में आना और लाइव डेमोंसट्रेशन देखना और डिफेंस एक्सपो की तारीफ करना भी हमारे लिए उपलब्धि है. दुनिया के विभिन्न देशों से डिफेंस एक्सपो में 3000 लोगों का आना मुझे लगता है. इससे ज्यादा जीता जागता उदाहरण सफलता का कोई और नहीं है. मुझे विश्वास है कि लक्ष्य प्राप्त करने में डिफेंस एक्सपो एक बहुत बड़ा कारक बनेगा.
ये भी पढ़ें- डिफेंस एक्सपो के सफल आयोजन के लिए HAL ने सीएम योगी को कहा धन्यवाद
यहां पर लोगों ने देखा हमारी आर्मी किस तरह से दुश्मनों के मंसूबे ध्वस्त करती है. इसका सभी को सहज अनुमान हो ही गया होगा. आसमान में जवानों ने कलाबाजियां दिखाई हैं, उससे किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. गोमती रिवरफ्रंट पर समुद्र में नेवल और कोस्ट गार्ड ने जो किया वह बिल्कुल सरल नहीं है. उन्होंने कहा कि इस डिफेंस एक्सपो के दौरान पहली बार भारत और अफ्रीका के बीच कॉन्क्लेव आयोजित हुआ. इसी कॉन्क्लेव ने यहां पर लखनऊ डिक्लेयरेशन को भी अपनाया है. डिफेंस एक्सपो की कामयाबी सभी के लिए है.
ये भी पढ़ें- देश का पहला गन्ना मॉडल बना उत्तर प्रदेशः मंत्री सुरेश राणा
रक्षा मंत्री ने कहा डिफेंस एक्सपो में 71 एमओयू साइन हुए. 13 नए उपकरण लांच हुए. 6 बड़े अनाउंसमेंट हुए और 100 एग्रीमेंट हुए हैं. यानी डिफेंस एक्सपो में एग्रीमेंट की कुल संख्या 200 पार कर गई है. एग्रीमेंट्स ने इस डिफेंस एक्सपो में इतिहास रच दिया है. उत्तर प्रदेश ने अकेले 23 एमओयू साइन किए हैं, जिसमें 50,000 करोड़ का निवेश होगा. डिफेंस एक्सपो का असर मेरे संसदीय क्षेत्र लखनऊ पर खूब पड़ा है. लखनऊ को लाइमलाइट में ला दिया है. लखनऊ की चर्चा नेशनल मीडिया में ही नहीं इंटरनेशनल मीडिया में हो रही है.