ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर देश में सबसे कम: अवनीश अवस्थी - अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी

प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकभवन में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेस कांफ्रेस की. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की तैयारियों और किए गए कार्यों का ब्योरा दिया. उन्होंने बताया कि यूपी में अब तक कोरोना के 11, 610 मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 277 नए केस सामने आए हैं.

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 7:51 PM IST

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर देश में सबसे कम है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि पुलिस बल को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी उपाय किए जाएं. इतना ही नहीं सीएम का निर्देश है कि कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाए और चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए.

यूपी में अब तक कोरोना के 11, 610 मामले
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में 4,318 कोरोना के ऐक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 277 नए केस सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 6,971 मरीज पूरी तरह से उपचारित होकर ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक प्रदेश में 321 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को 13,264 सैंपल की जांच की गई है. एक दिन में जांच की यह संख्या अब तक सबसे ज्यादा है. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 11,610 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

4,04,637 सैंपल की प्रदेश में हुई जांच
प्रदेश में अब तक 4,04,637 सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में पॉजिटिव रेट 2.87 प्रतिशत है. पूल टेस्टिंग के माध्यम से 1,082 पूल पांच-पांच सैंपल के और 88 पूल 10-10 सैंपल के लगाए गए थे, जिनकी जांच की गई. हम आरोग्य सेतु एप का निरंतर उपयोग कर रहे हैं. आरोग्य सेतु एप के द्वारा प्रदेश के 71,736 लोगों को अलर्ट जेनरेट हुआ, जिनसे स्टेट कंट्रोल रूम से फोन कॉल के माध्यम से संपर्क किया गया है.

27 करोड़ से ज्यादा वसूल हुआ समन शुल्क
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की तैयारियों का ब्योरा देते हुए बुधवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान धारा-188 के तहत 63,810 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इतना ही नहीं प्रदेश में 1,75,188 लोगों को नामजद किया गया है. प्रदेश में अब तक 61,28,541 वाहनों की सघन चेकिंग की गई. जिसमें 53,671 वाहन सीज किए गए हैं. चेकिंग अभियान के दौरान 27,48,20,036 रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया है. आवश्यक सेवाओं के लिए 2,92,860 वाहनों के परमिट जारी किए गए हैं.

कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 910 लोगों पर की गई कार्रवाई
कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 910 लोगों के खिलाफ 692 एफआईआर दर्ज कराते हुए 323 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अवनीश अवस्थी ने बताया कि फेक न्यूज के तहत अब तक 1,418 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई है. 10 जून को फेक न्यूज फैलाने के कुल 10 मामले सामने आए. जिनमें ट्विटर के तीन, फेसबुक के पांच और टिक-टॉक के दो मामलों को संज्ञान में लिया गया है. इन मामलों में साइबर सेल को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है. प्रदेश में 10 जून तक ट्विटर के 79, फेसबुक के 77, टिक-टॉक के 47 और वाट्सएप का एक अकाउंट ब्लॉक किया गया है. अब तक कुल मिलाकर 204 एकाउंट्स को ब्लॉक किया जा चुका है. फेक न्यूज के मामलों में अभी तक कुल 50 एफआईआर पंजीकृत कराई गई हैं. वहीं विभिन्न जिलों में 16 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

14,72,520 कामगारों, श्रमिकों से आशा वर्करों ने किया सम्पर्क
प्रेस वार्ता में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में आशा वर्करों ने अब तक 14,72,520 कामगारों, श्रमिकों से उनके घर जाकर संपर्क किया. इनमें से 1,400 से अधिक लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं. उनकी जांच की जा रही है. कामगारों, श्रमिकों ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए होम क्वॉरंटाइन का पालन दृढ़ता से किया है, इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण नहीं फैला है. ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है. प्रदेश के 16,367 क्षेत्रों में 1,14,109 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 87,04,395 घरों के 4,43,27, 719 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है.

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर देश में सबसे कम है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि पुलिस बल को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी उपाय किए जाएं. इतना ही नहीं सीएम का निर्देश है कि कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाए और चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए.

यूपी में अब तक कोरोना के 11, 610 मामले
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में 4,318 कोरोना के ऐक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 277 नए केस सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 6,971 मरीज पूरी तरह से उपचारित होकर ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक प्रदेश में 321 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को 13,264 सैंपल की जांच की गई है. एक दिन में जांच की यह संख्या अब तक सबसे ज्यादा है. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 11,610 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

4,04,637 सैंपल की प्रदेश में हुई जांच
प्रदेश में अब तक 4,04,637 सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में पॉजिटिव रेट 2.87 प्रतिशत है. पूल टेस्टिंग के माध्यम से 1,082 पूल पांच-पांच सैंपल के और 88 पूल 10-10 सैंपल के लगाए गए थे, जिनकी जांच की गई. हम आरोग्य सेतु एप का निरंतर उपयोग कर रहे हैं. आरोग्य सेतु एप के द्वारा प्रदेश के 71,736 लोगों को अलर्ट जेनरेट हुआ, जिनसे स्टेट कंट्रोल रूम से फोन कॉल के माध्यम से संपर्क किया गया है.

27 करोड़ से ज्यादा वसूल हुआ समन शुल्क
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की तैयारियों का ब्योरा देते हुए बुधवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान धारा-188 के तहत 63,810 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इतना ही नहीं प्रदेश में 1,75,188 लोगों को नामजद किया गया है. प्रदेश में अब तक 61,28,541 वाहनों की सघन चेकिंग की गई. जिसमें 53,671 वाहन सीज किए गए हैं. चेकिंग अभियान के दौरान 27,48,20,036 रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया है. आवश्यक सेवाओं के लिए 2,92,860 वाहनों के परमिट जारी किए गए हैं.

कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 910 लोगों पर की गई कार्रवाई
कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 910 लोगों के खिलाफ 692 एफआईआर दर्ज कराते हुए 323 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अवनीश अवस्थी ने बताया कि फेक न्यूज के तहत अब तक 1,418 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई है. 10 जून को फेक न्यूज फैलाने के कुल 10 मामले सामने आए. जिनमें ट्विटर के तीन, फेसबुक के पांच और टिक-टॉक के दो मामलों को संज्ञान में लिया गया है. इन मामलों में साइबर सेल को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है. प्रदेश में 10 जून तक ट्विटर के 79, फेसबुक के 77, टिक-टॉक के 47 और वाट्सएप का एक अकाउंट ब्लॉक किया गया है. अब तक कुल मिलाकर 204 एकाउंट्स को ब्लॉक किया जा चुका है. फेक न्यूज के मामलों में अभी तक कुल 50 एफआईआर पंजीकृत कराई गई हैं. वहीं विभिन्न जिलों में 16 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

14,72,520 कामगारों, श्रमिकों से आशा वर्करों ने किया सम्पर्क
प्रेस वार्ता में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में आशा वर्करों ने अब तक 14,72,520 कामगारों, श्रमिकों से उनके घर जाकर संपर्क किया. इनमें से 1,400 से अधिक लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं. उनकी जांच की जा रही है. कामगारों, श्रमिकों ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए होम क्वॉरंटाइन का पालन दृढ़ता से किया है, इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण नहीं फैला है. ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है. प्रदेश के 16,367 क्षेत्रों में 1,14,109 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 87,04,395 घरों के 4,43,27, 719 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.