लखनऊ: सरोजिनी नगर के अमौसी औद्योगिक क्षेत्र नादरगंज में पावर हाउस के समीप में रह रहे परिवार कल्याण महानिदेशालय के गोदाम के अंदर गुरुवार को बिजली की वायरिंग का काम चल रहा था. शाम करीब 4:00 बजे काम समाप्त होने पर इटावा जिले के तीन युवक लोहे की सीढ़ी उठाकर उसे रखने जा रहे थे.
- परिसर में 11000 वोल्टेज विद्युत लाइन के तारों में सीढ़ी छू गई, जिससे तीन व्यकित करंट की चपेट में आ गए.
- करंट की चपेट में आने से तीनों मजदूर बुरी तरह झुलस गए.
- दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
- आनन-फानन में नादरगंज विद्युत पावर हाउस को सूचना देकर विद्युत लाइन की सप्लाई बंद कराई.
- मामले की सूचना पुलिस को दी.
- पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
- शव को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ जोन के आईजी ने की सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना