लखनऊः काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा में सोमवार को मजदूरी करने वाले युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लटकता मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर शव को घर में लटका दिया है.
मजदूरी का काम करता था बृजेश
इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर के अनुसार बृजेश निपानिया (25) निवासी सीतापुर दुबग्गा में मजदूरी का काम करता था. बृदेळ अलमास गेस्ट हाउस में कैटरिंग का काम करके वहीं रुकता था. सोमवार को कमरे में उसका शव सीलिंग फैन से लटका मिला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंः नौकरी से निकाले जाने पर एक शख्स ने मौत को लगाया गले
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते बृजेश की हत्या की गई है. किसी ने उसकी हत्या कर शव को अलमास गेस्ट हाउस के कमरे में चादर से बांधकर पंखे से लटका दिया है. बहराल पुलिस पोस्टमार्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. हत्या या आत्महत्या का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.