ETV Bharat / state

लखनऊ में संदिग्ध हालात में कमरे में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी - सुशांत गोल्फ सिटी थाना

राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 10:07 AM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अहमामऊ में रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार, मूलरूप से रायबरेली के गुरबक्शगंज का रहने वाला रणधीर सिंह (25) अहमामऊ में अपने भाई व भाभी के साथ रहकर शहीद पथ स्थित फीनिक्स पलासियो के एक शोरूम में अकाउंट का काम करता था. भाई रणविजय के अनुसार, रणधीर रोज की तरह रविवार को भी खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था, लेकिन सुबह जब वह देर तक नहीं उठा तो उसकी भाभी उसे उठाने के लिए कमरे में गई और कई बार जगाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं जागा. इस पर उन्होंने पति रणविजय को बुलाया. रणविजय ने जाकर देखा तो उसका भाई अचेत हालत में था. यह देख रणविजय उसे इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने रणधीर को मृत घोषित कर दिया.



रणविजय के अनुसार, मृतक ने इसी वर्ष एलएलबी कंप्लीट किया था. उसकी शादी सुल्तानपुर की रहने वाली एक युवती से हुई थी, किन्तु इस समय वह मायके में थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस सम्बंध में इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 'प्रथमदृष्टया यह लगता है कि मृतक ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि मौत के कारणों की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी.'

यह भी पढ़ें : लापता राजमिस्त्री का जंगल में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें : लखनऊ में एयरपोर्ट परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अहमामऊ में रहने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार, मूलरूप से रायबरेली के गुरबक्शगंज का रहने वाला रणधीर सिंह (25) अहमामऊ में अपने भाई व भाभी के साथ रहकर शहीद पथ स्थित फीनिक्स पलासियो के एक शोरूम में अकाउंट का काम करता था. भाई रणविजय के अनुसार, रणधीर रोज की तरह रविवार को भी खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था, लेकिन सुबह जब वह देर तक नहीं उठा तो उसकी भाभी उसे उठाने के लिए कमरे में गई और कई बार जगाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं जागा. इस पर उन्होंने पति रणविजय को बुलाया. रणविजय ने जाकर देखा तो उसका भाई अचेत हालत में था. यह देख रणविजय उसे इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने रणधीर को मृत घोषित कर दिया.



रणविजय के अनुसार, मृतक ने इसी वर्ष एलएलबी कंप्लीट किया था. उसकी शादी सुल्तानपुर की रहने वाली एक युवती से हुई थी, किन्तु इस समय वह मायके में थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस सम्बंध में इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 'प्रथमदृष्टया यह लगता है कि मृतक ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि मौत के कारणों की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी.'

यह भी पढ़ें : लापता राजमिस्त्री का जंगल में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें : लखनऊ में एयरपोर्ट परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.