लखनऊ : राजधानी के जानकीपुरम थानांतर्गत पार्क में एक किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. किशोर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना पर मौके पर काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई. बुधवार सुबह पार्क में टहलने आए व्यक्ति ने बच्चे को झूले के शहर लटके देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, जांच की जा रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या.
जानकीपुरम थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह के मुताबिक, आलोक सिंह पत्नी हेमन सिंह, 14 वर्षीय बेटे आरव व 12 वर्षीय बेटी सोना के साथ जानकीपुरम के आकांक्षा परिसर पॉकेट दो में पिछले पांच साल से रह रहे हैं. आलोक सिंह सीपीडब्लूडी में एई के पद पर तैनात हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि 'उनका बड़ा बेटा आरव सीएमएस की अलीगंज ब्रांच में कक्षा नौ का छात्र है और वह परीक्षा दे रहा है.'
जानकीपुरम थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि 'बुधवार सुबह कॉलोनी के पार्क में टहलने गए एक व्यक्ति ने देखा कि पार्क के एक झूले में आरव का शव पड़ा हुआ था. उन्होंने आनन फानन में इसकी सूचना बच्चे के परिजनों को दी. बच्चे के शव को देखकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. आरव के रिश्तेदारों ने बताया कि, 'आरव पढ़ाई, खेलकूद हर चीज में अच्छा था, उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया यह समझ से परे है. फिलहाल पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है, वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह सामने आ सकेगी.'