लखनऊ : जिले हरदोई के संडीला कस्बे के रहने वाले युवक का शव उसकी ससुराल में फंदे से लटकता मिला. मामला लखनऊ के ठाकुरगंज थाना के असियामऊ इलाके का है. युवक का नाम दिलशाद था. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि 'युवक की शादी सात माह पहले ही हुई थी. मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्प्ष्ट होगी.
सात महीने पहले हरदोई के संडीला के रहने वाले दिलशाद (26) का ठाकुरगंज में रहने वाली सहाना (25) से निकाह हुआ था. कुछ दिन तक तो सब ठीक रहा लेकिन फिर आए दिन की दोनों में तकरार होने लगी. कुछ दिनों पहले सहाना अपने मायके चल गई तो वापस नहीं आई. परिवार बिखरने का हवाला लेकर दिलशाद कई बार अपनी ससुराल गया, पत्नी को मनाया, लेकिन वो नहीं आई. दिलशाद ससुराल में ही रहकर मेहनत मजदूरी करने लगा और अचानक मंगलवार के दिन दिलशाद का शव उसी के ससुराल में फंदे से झूलता मिला.
थाना प्रभारी विकास राय के मुताबिक, 'दिलशाद ने घरेलू कलह के चलते अपनी जान दी है.' पुलिस ने यह भी बताया कि 'दिलशाद व सहाना दोनों की यह दूसरी शादी थी. दिलशाद पिछले पंद्रह दिनों से अपनी ससुराल में रह रहा था और यहीं रहकर मेहनत मजदूरी करता था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी. फिलहाल पुलिस लगाए जा रहे आरोपो की भी जांच कर रही है.'