लखनऊ : राजधानी के गोसाईगंज इलाके से लापता हुए युवक का शव इंदिरा नहर में मिला. 6 दिनों से युवक लापता था. गोसाईगंज पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही थी. सोमवार को युवक का शव (Dead body of missing youth) नगराम इलाके के सलेमपुर अचार का गांव के पास इंदिरा नहर में उतराता मिला.
जानकारी के मुताबिक, गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के सदरापुर निवासी अनिल का 22 वर्षीय बेटा मनीष संदिग्ध परिस्थितियों में घर से 20 दिसंबर को लापता हो गया था. परिजनों ने मनीष की खोजबीन शुरू की तो उसकी जैकेट और चप्पल इंदिरा नहर के किनारे मिले. जिसके बाद पिता ने अपने बेटे की गुमशुदगी गोसाईगंज कोतवाली में दर्ज कराई. स्थानीय पुलिस के साथ एनडीआरएफ के टीमों ने भी नहर के आसपास के इलाके में खोजबीन शुरू की, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका. छह दिनों बाद सोमवार सुबह एक युवक का शव नगराम के सलेमपुर आचार्य का गांव के पास इंदिरा नहर में उतराता हुआ देखा गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. युवक की शिनाख्त शुरू की गई. पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की शिनाख्त अपने 22 वर्षीय बेटे मनीष के रूप में की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गोसाईगंज कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार पांडे ने बताया कि परिजनों ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर युवक को खोजने का प्रयास किया गया. सोमवार को नगराम इलाके में युवक का शव मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : वाराणसी में विदेशी नागरिक का गेस्ट हाउस में मिला शव, एक महीने से था यहां पर