ETV Bharat / state

घर में पड़ी थी मां की लाश, बिलखता रहा दो साल का मासूम - महिला की हत्या का मामला गाजियाबाद

यूपी के गाजियाबाद के विजयनगर में एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश घर के अंदर मिली. जिसके पास में महिला का 2 साल का बच्चा बिलख रहा था. इस मामले में पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

बिलखता रहा दो साल का मासूम
बिलखता रहा दो साल का मासूम
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 10:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: विजयनगर इलाके में शादीशुदा महिला की लाश घर में संदिग्ध हालत में मिली है. पास में महिला का 2 साल का बच्चा रोता बिलखता हुआ पाया गया. मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के बागु कॉलोनी का है. महिला का नाम डिंपल था, जिसकी उम्र करीब 27 साल थी. डिंपल की शादी 3 साल पहले हुई थी, लेकिन पति से झगड़ा होने के बाद डिंपल अपने बच्चे के साथ अकेली रह रही थी. डिंपल के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि पति ने ही डिंपल की हत्या की है. वहीं मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है. तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. महिला के पति की भी तलाश की जा रही है.

घर में पड़ी मिली महिला की लाश

दहेज के लिए परेशान कर रहा था पति

पुलिस को दी गई तहरीर में महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए लगातार डिंपल को परेशान किया जा रहा था. यही नहीं हाल ही में उसके साथ मारपीट भी की गई थी. छोटे बच्चे का भी ख्याल पिता को नहीं आया था. इसी वजह से डिंपल और उसके पति में झगड़ा हुआ था और डिंपल अलग रहने लगी थी. लेकिन उसका पति डिंपल के पास अभी भी जाया करता था और उससे मारपीट किया करता था.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: क्या है एक ही दिन में दो अलग जगहों पर मिली लाशों के पीछे का राज


गले पर मिले चोट के निशान

पुलिस सभी पहलुओं का जांच की बात जरूर कह रही है, लेकिन इस बीच महिला के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और ज्यादा बढ़ जाती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगा कि महिला की हत्या की गई है या फिर कुछ और हुआ था. मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: लोनी के तालाब में मिली महिला की लाश, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

महिला का फोन भी कब्जे में ले लिया गया है, जिससे आगे की जानकारी जुटाई जा रही है. मां की मौत के बाद महिला का बच्चा बेसहारा हो गया है. क्योंकि मां भी दुनिया में नहीं है और पिता पुलिस की नजरों में फरार आरोपी है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: विजयनगर इलाके में शादीशुदा महिला की लाश घर में संदिग्ध हालत में मिली है. पास में महिला का 2 साल का बच्चा रोता बिलखता हुआ पाया गया. मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के बागु कॉलोनी का है. महिला का नाम डिंपल था, जिसकी उम्र करीब 27 साल थी. डिंपल की शादी 3 साल पहले हुई थी, लेकिन पति से झगड़ा होने के बाद डिंपल अपने बच्चे के साथ अकेली रह रही थी. डिंपल के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि पति ने ही डिंपल की हत्या की है. वहीं मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल कर रही है. तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. महिला के पति की भी तलाश की जा रही है.

घर में पड़ी मिली महिला की लाश

दहेज के लिए परेशान कर रहा था पति

पुलिस को दी गई तहरीर में महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए लगातार डिंपल को परेशान किया जा रहा था. यही नहीं हाल ही में उसके साथ मारपीट भी की गई थी. छोटे बच्चे का भी ख्याल पिता को नहीं आया था. इसी वजह से डिंपल और उसके पति में झगड़ा हुआ था और डिंपल अलग रहने लगी थी. लेकिन उसका पति डिंपल के पास अभी भी जाया करता था और उससे मारपीट किया करता था.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: क्या है एक ही दिन में दो अलग जगहों पर मिली लाशों के पीछे का राज


गले पर मिले चोट के निशान

पुलिस सभी पहलुओं का जांच की बात जरूर कह रही है, लेकिन इस बीच महिला के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और ज्यादा बढ़ जाती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगा कि महिला की हत्या की गई है या फिर कुछ और हुआ था. मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: लोनी के तालाब में मिली महिला की लाश, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

महिला का फोन भी कब्जे में ले लिया गया है, जिससे आगे की जानकारी जुटाई जा रही है. मां की मौत के बाद महिला का बच्चा बेसहारा हो गया है. क्योंकि मां भी दुनिया में नहीं है और पिता पुलिस की नजरों में फरार आरोपी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.