लखनऊः पीजीआई थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व एक अज्ञात युवती का शव मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. शुक्रवार को गोल सिटी थाना में युवती के लापता होने की खबर दर्ज करायी गयी थी. उस महिला की शिनाख्त आज पुलिस मुख्यालय में तैनात महिला कांस्टेबल के रूप में हुई.
दो दिन पहले गुरुवार को पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत माती गांव में पांच फिट गहरे पानी से भरे नाले से बरामद हुई महिला की शिनाख्त आज हुई तो पता चला कि मृत महिला कोई और नहीं बल्कि पुलिस विभाग की कॉन्स्टेबल 25 वर्षीय रुचि सिंह चौहान थी. लखनऊ कमिश्नरेट के मीडिया सेल के अनुसार रुचि सिंह की तैनाती बाराबंकी में थी. उनको कुछ समय पूर्व पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया था. 13 तारीख से रुचि सिंह ड्यूटी से गायब थी और उनका मोबाइल भी बंद था.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मुख्यालय अनुभाग 3 के अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रुचि सिंह की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था. आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व गुरुवार को रुचि सिंह चौहान का पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत माती गांव के पास 5 फीट गहरे नाले में पड़ा मिला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और आज मृतिका रुचि सिंह चौहान के शव की शिनाख्त मृतका के कपड़ो के आधार पर मृतिका की एक सहेली के द्वारा की गई है.
यह भी पढ़ेः बीजेपी सरकार बनी तो होली-दीवाली पर मुफ्त मिलेगा एलपीजी सिलेंडर: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
मृतका की शिनाख्त होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पुलिस मुख्यालय में तैनात रुचि सिंह की हत्या किसने और क्यों की और उसके शव को पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत नाले में ले जाकर किसने फेंका. बताया जा रहा है कि शव पानी में पड़ा होने की वजह से मृतिका के शरीर पर चोट के कोई निशान नजर नहीं आ रहे थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही अब यह पता चलेगा कि पुलिस कांस्टेबल रुचि सिंह चौहान की हत्या कर उसके शव को नाले में फेंका गया या फिर रुचि सिंह चौहान किसी हादसे का शिकार हो गई है. पुलिस के अनुसार मृतिका नजीबाबाद में रहने वाले योगेंद्र पाल सिंह की बेटी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप