लखनऊ: लॉक डाउन के दौरान तमाम अधिकारी रोजाना राजधानी लखनऊ की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में डीसीपी नार्थ सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने भी शुक्रवार को शहर के चौक चौराहों का निरीक्षण किया और लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया.
इस दौरान डीसीपी नॉर्थ ने अपने मातहतों को कोरोना संकट को लेकर किए गये लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीसीपी नॉर्थ ने बताया कि, सड़क पर आने जाने वाले हर व्यक्ति से घरों में रहने की अपील करने के साथ ही उनका पास भी देख जा रहा है और बेवजाह सड़कों पर घूमने वालों को भी हिदायत दी जा रही है.
इसके अलावा उन्होंने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने और सुरक्षित अपने-अपने घरों में रहने की अपील की. साथ ही उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनके हालचाल भी जाना और उनके लिए उपलब्ध मास्क और सेनिटाइजर की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली.