लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विवाहित और एक महिला सिपाही ने खुदकुशी कर ली. पहला मामला रहीमाबाद थाना क्षेत्र का है. यहां सास से कहासुनी के बाद विवाहिता ने जान दे दी. इस मामले में विवाहिता के मायकेवालों ने सास और अन्य परिजनों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. वहीं कैंट थाना क्षेत्र में एक महिला सिपाही ने खुदकुशी कर ली.
रहीमाबाद थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के ग्राम सभा तरौना निवासी बनवारी लाल की पत्नी सुनीता चार साल पहले अपने प्रेमी के साथ चली गई थी. दो वर्ष पहले बनवारी लाल बिहार के पुरनिया निवासी नीलम से विवाह कर लिया, लेकिन नीलम बनवारी की पहली पत्नी के बेटे विपिन व नितिन को पसंद नहीं करती थी. परिजनों का आरोप है कि वह बराबर बच्चों को प्रताड़ित करती रहती थी. जिसका विरोध उसकी सास श्रीमती करती थी. इसी बात को लेकर बीते दिनों नीलम की सास श्रीमती से कहासुनी हो गई. श्रीमती की बड़ी बहू ने किसी तरह मामला निपाटाया, लेकिन नीलम ने रहीमाबाद थाने में प्रार्थना पत्र दे दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुला कर सुलह करा दी.
परिजनों के अनुसार सोमवार रात नीलम अपने पुत्र सौरभ के साथ कमरे में अंदर थी और बनवारी की पहली पत्नी के दोनों बेटे नितिन व विपिन के साथ कमरे के बाहर बरामदे में लेटी थ. बनवारी ने बताया कि सुबह बेटे सौरभ की रोने की आवाज आई तो उसने पत्नी को आवाज लगाई, परंतु अंदर से कोई आहट नहीं हुई. इसके बाद उठकर कमरे के अंदर गया तो देखा पत्नी नीलम ने खुदकुशी कर ली थी. थाना प्रभारी रहीमाबाद अजीत कुमार के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मंगेतर से कहासुनी के बाद महिला सिपाही ने खत्म कर ली जिंदगी : राजधानी लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला सिपाही (27) ने आत्महत्या कर ली. वह किराये के मकान में रहती थी. महिला सिपाही मूलरूप से उन्नाव की रहने वाली वर्ष 2019 बैच की अंशी तिवारी लखनऊ पुलिस भर्ती बोर्ड में तैनात थी.
कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार सुबह महिला सिपाही के खुदकुशी करने की सूचना मिली थी. अंशी तिवारी पुलिस भर्ती बोर्ड में तैनात थीं और कैंट सुभाष मोहाल में किराए पर रहती थीं. एक महीने पहले ही यहां रहने आई थीं. पड़ोसियों ने बताया कि अंशी पढ़ाई में बहुत तेज थी, अभी पीसीएस प्री का एग्जाम पास करके मेंस की तैयारी कर रही थी. आसपास के लोगों ने बताया कि अंशी की मांगनी हो चुकी थी. प्राथमिक जांच में पता चला कि पिछले कुछ दिनों से मंगेतर से कुछ विवाद चल रहा था. मंगलवार रात भी कुछ कहासुनी हुई थी. जिसके बाद अंशी ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने अभी किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है.
यह भी पढ़ें : 31 साल के बैंक मैनेजर ने की खुदकुशी, कर्ज के जाल में फंसने से था परेशान
Suicide News: बीजेपी विधायक के सरकारी आवास में युवक ने किया सुसाइड, मीडिया सेल में करता था काम