लखनऊ: राजधानी में स्मार्ट सिटी को लेकर एक बैठक की गई. बैठक मंडलायुक्त की अध्यक्षता में की गई. कार्यालय सभागार लालबाग में स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत लखनऊ नगर में विभिन्न विभागों के डेटा को एक प्लेटफार्म पर एकत्र कर उसको इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से लिंक किये जाने व एपीआई प्रदान किये जाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्रीकृष्ण त्रिपाठी सहित कार्यदायी संस्थाओं के पदाधिकारी व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
मंडलायुक्त ने व्यक्त की नाराजगी
मण्डलायुक्त ने उक्त परियोजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और कार्यों की गति सन्तोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों में अनावश्यक विलम्ब करने वाली कार्यदायी संस्थाओं व सम्बन्धित अधिकारियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए, जिससे कि उक्त परियोजना के कार्य धरातल पर नजर आएं व उसका लाभ शहर वासियों को मिल सके.
मंडलायुक्त ने पदाधिकारियों को दिए निर्देश
उन्होंने विभिन्न विभाग जैसे कि सीपीसीबी, आईटीआई लिमिटेड, ईकोग्रीन, ईईएसएल, सिविक साॅल्यूशन, एनआईसी, जलकल विभाग, डायल 112, लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड एवं आईटीएमएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों को एपीआई इन्टीग्रेशन के लिए सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अति-शीघ्र लखनऊ स्मार्ट सिटी की महत्वाकांक्षी परियोजना मास्टर सिस्टम इन्टीग्रेटर (एमएसआई) को समयबद्ध तरीके से अपेक्षित एपीआई प्रदान करें.