लखनऊ: कोरोना वायरस की रोकथाम और इसके संक्रमण से बचाव के लिये सरकार से लेकर संस्थाएं लगातार लोगों को जागरूक करने में लगी हैं. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया और दारुल उलूम फरंगी महल ने लॉकडाउन के दौरान पड़ने वाले आगामी त्योहार शब- ए- बारात और कोरोना के मद्देनजर देशवासियों के लिए अपील जारी की है. इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महल ने शब-ए-बारात पर घर पर रह कर ही इबादत करने और कब्रिस्तान नहीं जाने की अपील की है.
जारी हुई अपील में मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महल ने कहा -
- कोरोना से बचाव के लिए हुकूमत और डॉक्टर के मशवरों पर अमल किया जाए.
- सभी लोग अपने घर के अंदर ही रहें.
- खांसी आने पर अपने मुंह पर रूमाल ज़रूर रख लें.
- नजला बुखार होने पर डॉक्टर से जांच कराएं.
- सफाई का ध्यान रखें और दिन में कई बार हाथ साबुन से धोएं.
- नमाज घर पर ही पढ़ें और बीमारी के खात्मे के लिए दुआ करें .
- शब-ए-बारात पर घर में ही इबादत करें और कब्रिस्तान न जाएं.
- अपने मुल्क और दुनिया से कोरोना के खात्मे के लिए रोज़ा रखें और दुआएं करें.
ये भी पढ़ें-लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 308, तबलीगी जमात के 164 मरीज