ETV Bharat / state

दारोगा के बेटे ने फोड़ा सहपाठी का सिर, जानें फिर उसके साथ क्या हुआ - कृष्णा नगर थाना प्रभारी आलोक राय

राजधानी के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले दारोगा के बेटे ने अपने सहपाठी की मंगलवार दोपहर को स्कूल में ही जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

etv bharat
दारोगा के बेटे ने फोड़ा सहपाठी का सिर
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 7:27 PM IST

लखनऊ. राजधानी के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले दारोगा के बेटे ने अपने सहपाठी की मंगलवार दोपहर स्कूल में ही पिटाई कर दी. इससे छात्र को गंभीर चोटें आईं. किसी छात्र ने घर पहुंचकर घटना की सूचना अपने परिजनों को दी. छात्र के पिता ने दारोगा के बेटे के खिलाफ कृष्णा नगर थाने में तहरीर दी जिस पर कृष्णा नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित एसएस द्वितिय सेक्टर डी-1/551 एलडीए कॉलोनी में रहने वाले राजेश कुमार ने बताया कि वह वन विभाग में दारोगा पद पर कार्यरत हैं. उनका बेटा आदित्य कृष्णा नगर इलाके के एक निजी स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र है. वहीं, पीड़ित छात्र आदित्य के पिता का आरोप है कि उनके बेटे के सहपाठी प्रभात वर्मा पुत्र राम चंद्र वर्मा के पिता पुलिस विभाग में दारोगा के पद पर कार्यरत हैं. इसके चलते मंगलवार दोपहर प्रभात ने आदित्य संग पूर्व में स्कूल बैग छिपाने के हुए विवाद पर परिक्षा के अंतिम दिन आदित्य की जमकर पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ेंः अमरोहा में बेटे ने पिता को क्यों उतार दिया मौत के घाट?

कृष्णा नगर थाना प्रभारी आलोक राय ने बताया कि कृष्णा नगर क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 2 छात्रों के बीच पूर्व में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसे लेकर मंगलवार को एक छात्र ने दूसरे छात्र की पिटाई कर दी. पीड़ित छात्र के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पीड़ित छात्र का मेडिकल कराया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ. राजधानी के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले दारोगा के बेटे ने अपने सहपाठी की मंगलवार दोपहर स्कूल में ही पिटाई कर दी. इससे छात्र को गंभीर चोटें आईं. किसी छात्र ने घर पहुंचकर घटना की सूचना अपने परिजनों को दी. छात्र के पिता ने दारोगा के बेटे के खिलाफ कृष्णा नगर थाने में तहरीर दी जिस पर कृष्णा नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित एसएस द्वितिय सेक्टर डी-1/551 एलडीए कॉलोनी में रहने वाले राजेश कुमार ने बताया कि वह वन विभाग में दारोगा पद पर कार्यरत हैं. उनका बेटा आदित्य कृष्णा नगर इलाके के एक निजी स्कूल में कक्षा 11वीं का छात्र है. वहीं, पीड़ित छात्र आदित्य के पिता का आरोप है कि उनके बेटे के सहपाठी प्रभात वर्मा पुत्र राम चंद्र वर्मा के पिता पुलिस विभाग में दारोगा के पद पर कार्यरत हैं. इसके चलते मंगलवार दोपहर प्रभात ने आदित्य संग पूर्व में स्कूल बैग छिपाने के हुए विवाद पर परिक्षा के अंतिम दिन आदित्य की जमकर पिटाई कर दी.

इसे भी पढ़ेंः अमरोहा में बेटे ने पिता को क्यों उतार दिया मौत के घाट?

कृष्णा नगर थाना प्रभारी आलोक राय ने बताया कि कृष्णा नगर क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 2 छात्रों के बीच पूर्व में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसे लेकर मंगलवार को एक छात्र ने दूसरे छात्र की पिटाई कर दी. पीड़ित छात्र के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पीड़ित छात्र का मेडिकल कराया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.