लखनऊ : मध्य कमान की तरफ से 15 जनवरी को सेना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर शनिवार को हुई. पहले दिन सेना के उन वीर जवानों को वीरता पदक प्रदान किया गया, जिन्होंने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए देश की रक्षा की. वहीं, इस दौरान डेयरडेविल्स और सेना की परेड की कदमताल दिखी तो आसमान से पैराट्रूपर्स नीचे उतरे और सेना के विमान छा गए. इस मौके पर मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले. जनरल एनएस राजा सुब्रमणि उपस्थित रहे. उन्होंने सेवा के जवानों का मनोबल बढ़ाया.
जवानों ने चुनौती का डटकर किया सामना : लखनऊ छावनी स्थित 11 जीआरआरसी में मध्य कमान के अलंकरण समारोह में मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले. जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने कहा कि सूर्या कमान हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं. आठ जांबाजों को वीरता पदक और अन्य सम्मान देते हुए उन्होंने कहा कि आज वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पुरस्कार और यूनिट प्रशस्ति पत्र सम्मान समारोह में वीर गति प्राप्त सैनिकों को हम भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. वीर नारियों की शक्ति और संकल्प को नमन करते हैं. मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने वीर जवानों का दर्द महसूस नहीं किया जा सकता. भारतीय सेना हमेशा उनके परिवारों के साथ खड़ी रहेगी. यह पुरस्कार आपकी बहादुरी, लगन, निष्ठा का उदाहरण है. बीता हुआ साल भारतीय सेना के लिए चुनौती से भरा था. हमारे जवानों ने चुनौती का डटकर सामना किया है. फौज ने आंतरिक मुश्किलों का डटकर सामना किया.
'पूर्व सैनिकों के योगदान पर भी हमें गर्व' : उन्होंने कहा कि पर्वतीय इलाकों में हिमपात हो या मैदानी इलाके में बाढ़ आए, सूर्या कमान के जवानों ने हर समय लोगों की जान बचाने को अहमियत दी है. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के योगदान पर भी हमें गर्व है. राष्ट्र के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नागरिकों की भूमिका अहम है. राष्ट्र निर्माण के लिए एकजुट होकर योगदान दें. लखनऊ में 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के परेड ग्राउंड में सेना दिवस परेड की समीक्षा की. बहादुरी और बलिदान के व्यक्तिगत कार्यों के लिए जवानों को वीरता पुरस्कार प्रदान किया. इसके अलावा सक्रिय परिचालन परिस्थितियों में असाधारण प्रदर्शन के लिए इकाइयों को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ यूनिट प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए.
छह मार्चिंग टुकड़ियां हुईं शामिल : सेना दिवस परेड में छह मार्चिंग टुकड़ियां शामिल हुईं. इनमें 50 (आई) पैरा ब्रिगेड, सिख लाइट इंफैंट्री रेजिमेंट सेंटर, जाट रेजिमेंट सेंटर, गढ़वाल राइफल रेजिमेंट सेंटर, बंगाल इंजीनियर ग्रुप सेंटर, सेना वायु रक्षा केंद्र शामिल थे.
कमांडो ने किया कॉम्बैट फ्री फाॅल का प्रदर्शन : सेना दिवस परेड में माइक्रोलाइट्स और हेप्टर्स का फ्लाई-पास्ट हुआ. आगरा के आर्मी एडवेंचर नोड की तरफ से पैरा मोटर्स का प्रदर्शन और 50 (आई) पैरा ब्रिगेड के पैरा कमांडो की तरफ से कॉम्बैट फ्री फाॅल का प्रदर्शन भी किया गया. सिग्नल कोर के मोटर साइकिल सवारों की एक टीम ने भी अपने कौशल का प्रदर्शन किया. विभिन्न हथियार प्रणालियों को भी परेड ग्राउंड पर प्रदर्शित किया गया. इनमें K9 वज्र सेल्फ प्रोपेल्ड गन, T-90 टैंक, सर्वत्र ब्रिजिंग सिस्टम, इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल BMP-2, तुंगुस्का एयर डिफेंस सिस्टम, स्वाति रडार शामिल हैं. 155 मिमी बोफोर्स गन, 155 मिमी शारंग, सोलटम गन, ग्रैड बीएम -21 और पैरा बटालियन के हल्के स्ट्राइक वाहन को भी रखा गया.
सेना के वीर जवानों को मिले आठ वीरता पुरस्कार और 11 विशिष्ट सेवा पुरस्कार : लखनऊ छावनी स्थित 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर (जीआरआरसी) परेड ग्राउंड में मध्य कमान अलंकरण समारोह आयोजित किया गया. अलंकरण समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य कमान ने सेना के जांबाज अधिकारियों और अन्य रैंकों को वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कारों से सम्मानित किया.
इन्हें मिला वीरता का सम्मान : अलंकरण समारोह के दौरान प्रदान किए गए पुरस्कारों में आठ वीरता पुरस्कार और 11 विशिष्ट सेवा पुरस्कार शामिल थे. इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने मध्य कमान की 17 सैन्य इकाइयों की तरफ से प्रदान किए गए असाधारण प्रदर्शन और सेवाओं के लिए जीओसी-इन-सी यूनिट को प्रशंसा पत्र से भी सम्मानित किया. लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने मेधावी और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सूर्या कमांड, सर्वश्रेष्ठ ग्रीन स्टेशन के लिए प्रयागराज, सर्वश्रेष्ठ जोनल हॉस्पिटल के लिए सैन्य अस्पताल मेरठ, सर्वश्रेष्ठ फील्ड हॉस्पिटल के लिए 60 पैरा फील्ड अस्पताल, बेस्ट मिड जोनल व पेरीफेरल अस्पताल के लिए 161 सैन्य अस्पताल और बेस्ट ईसीएचएस पॉली क्लीनिक के लिए ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक मेरठ को ट्रॉफी प्रदान की.
यह भी पढ़ें : गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में वीर जवानों का अलंकरण समारोह आज, सेनाध्यक्ष करेंगे सम्मानित