लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पूर्व भाजपा नेता दारा सिंह चौहान के साथ ही कई अन्य पार्टियों के नेताओं ने आज सपा का दामन थामा. सपा में शामिल होने वाले सभी नेताओं का पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वागत किया. वहीं, योगी कैबिनेट में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान के साथ ही पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र चौहान, पूर्व प्रत्याशी मोहन चौहान, पूर्व प्रत्याशी लोकसभा बृजभान चौहान के अलावा अपना दल के विधायक डॉ. आरके वर्मा आज सपा में शामिल हो गए. इस दौरान मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए दारा सिंह चौहान ने अखिलेश को यूपी का भावी मुख्यमंत्री बताया. उन्होंने कहा कि आज उनके समाज से कोई भी नेता अन्य किसी दल में नहीं बचा है. क्योंकि बड़ी संख्या में सभी समाजवादी पार्टी में आ गए हैं. आगे उन्होंने कहा कि 2017 में जब सूबे में भाजपा की सरकार बनी थी तो नारा दिया गया कि सबका साथ सबका विकास, साथ तो सबका लिया, लेकिन विकास कुछ चंद लोगों का किया. आज लोगों को लालच देकर गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन अब दलित समाज के लोग ठगने वाले नहीं हैं. अब कोई पिछड़ों को ठग नहीं सकेगा.
भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान ने कहा कि सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार में कुछ ही लोगों को बोलने का हक है. यहां तक कि योगी सरकार में अपना हक मांगने वाले अभ्यर्थियों पर भी लाठियां बरसाई गई. इलेक्शन कमिशन अगर आज चुनाव करा ले तो कल अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बन जाएंगे. सब कहते हैं कि 5 साल तक मैं क्या करता रहा तो मैं कहता हूं कि जब पिछड़ों के साथ साजिश होने लगे तो मुझे लगा कि पूरी तरीके से पिछड़े समाज के हित की अनदेखी हो रही है.
इसे भी पढ़ें - समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे आदित्य ठाकुर ने आत्मदाह का प्रयास किया, गिरफ्तार
दलित समाज की अनदेखी हो रही है तो हमें निर्णय लिया कि हम अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ज्वाइंन करेंगे और गरीबों की सरकार बनाएंगे. बड़े पैमाने पर ब्राह्मण भी भारतीय जनता पार्टी से नाराज है. समाजवादी पार्टी में सभी वर्ग शामिल हो गए हैं. पचासी फीसद तो हम ही हैं. 15 फीसद में भी हमारी हिस्सेदारी है. इधर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को दारा सिंह चौहान ने विजनरी नेता बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी से जुड़ने के लिए बहुत लोग छटपटा रहे हैं. अखिलेश को कमजोर करने की साजिश की गई है, जब अखिलेश एक रथ लेकर अभिमन्यु की तरह निकले तो कौरवों की सेना की तरह उधर से छह रथ लेकर वो लोग निकल पड़े थे. मैं सिर्फ पार्टी में नहीं आया हूं. यह मेरा पुराना घर है. मैंने घर वापसी की है.
वहीं, अखिलेश यादव के 400 सीट लाने की बात पर दारा सिंह चौहान ने कहा कि हम आपकी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनाएंगे. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को धमकी देते हुए कहा कि ध्यान रखें अब वो दिन दूर नहीं जब सब कुछ बदलने वाला है. इधर, अखिलेश यादव ने दारा सिंह चौहान समेत सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया.
वहीं, कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए इस कार्यक्रम में अधिक लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी. इस बीच मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम सब साथ आएं और भारतीय जनता पार्टी की जमानत जब्त कराएं. लखनऊ और दिल्ली की जो लड़ाई चल रही है. खैर, भाजपा ने उन्हें गोरखपुर भेजा दिया है. मैं भाजपा वालों को बधाई देता हूं. अब उन्हें वापस लखनऊ नहीं आने देंगे.
अखिलेश ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने लगातार चार साल झूठ बोला है. साथ ही लोगों को सियासी लाभ के लिए लड़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि ये लोग झूठे सर्वे के जरिए लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. लेकिन जमीनी हकीकत हम सब जानते हैं. जमीन पर ये कूटे जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप