लखनऊ . रामपुर सहकारी संघ पर सात सालों बाद डीएपी खाद पहुंचने की सूचना पर गुरुवार किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सर्वर डाउन होने के कारण खाद वितरण में लेटलतीफी हुई तो किसानों और कर्मचारियों में नोकझोंक शुरू हो गई. इसके बाद कर्मचारियों को पुलिस बुलानी पड़ी. वहीं इसकी जानकारी होने पर किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह (State President of Kisan Union Harinam Singh) भी पहुंचे और किसानों की समस्या सुनकर अधिकारियों से वार्ता की. अधिकारियों ने शुक्रवार और खाद मंगवाकर खाद वितरण का आश्वासन दिया है.
रामपुर सहकारी संघ निगोहां पर बुधवार को सात साल बाद 400 बोरी डीएपी खाद पहुंची. जिसकी जानकारी होने पर गुरुवार बड़ी संख्या किसान संघ पर पहुंच गए. इस दौरान सर्वर की आवाजाही को लेकर खाद वितरण पर बिलंब होने पर किसानों और कर्मचारियों में नोकझोंक शुरू हो गई. इस पर कर्मचारियों ने निगोहां पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर किसान शांत हुए और खाद वितरण शुरू हुआ. किसानों की सूचना पर भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम वर्मा, जिलाध्यक्ष राजेश रावत व मनोज पटेल भी रामपुर सहकारी संघ पहुंच गए.
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि डीएपी के साथ जबरन नैनो यूरिया नहीं दी जाएगी. आज एसडीएम मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद मौर्या व जिला कृषि अधिकारी, एआरओ व एडीओ कोआपरेटिव के साथ बैठकर वार्ता हुई है. बैठक में उच्चाधिकारियों ने सभी समितियों में अविलंब डीएपी भिजवाने का निर्देश दिया है. बता दें इन दिनों रबी की फसलों की बुवाई इन दिनों चरम पर हैं, लेकिन डीएपी किसानों की मांग के अनुरूप मिल नहीं पा रही है. निगोहां के स्थानीय किसान डीएपी के लिए छह समितियों की दौड़ लगा रहे हैं. गुरुवार को रघुनाथखेड़ा व निगोहां सहकारी संघ पर चार-चार सौ बोरी डीएपी आई, जिसमें छह सौ बोरी बिक गई. रामपुर सहकारी संघ के अघ्यक्ष नवल किशोर यादव ने बताया कि लगभग सात वर्ष बाद आज चार सौ बोरी डीएपी आई है. किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में खाद की वितरण किया गया है.