लखनऊः अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुवंर दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया परिसर में उत्तर प्रदेश के मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की मांग की है.
दानिश अली ने पत्र में लिखा है कि मैं यह पत्र हमारे इतिहास के एक बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ पर लिख रहा हूं. कोविड-19 की दूसरी लहर ने हर भारतीय के जीवन को उस तरह से तबाह कर दिया है, जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी. हमारी तैयारी और अक्षम्य लापरवाही को आने वाली पीढ़ियां कभी माफ नहीं करेंगी. यदि हम नहीं जागते हैं और राजधानी और देश के बाकी हिस्सों में एक मजबूत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को स्थापित करने के लिए कुछ ठोस कदम उठाएं, जिससे खुद को आने वाले कोरोना की लहरों से निपटा जा सके.
दानिश अली ने कहा कि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान चुनौती खत्म नहीं हुई है, इसलिए 101वें स्थापना दिवस पर दिल्ली स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिलिया इस्लामिया परिसर में लंबित मांग को स्वीकार करने करते हुए एक अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाए. यह चिकित्सा सुविधा न केवल दक्षिण दिल्ली और एनसीआर की बड़ी आबादी को मदद करेगी बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विशाल असहाय आबादी को भी राहत प्रदान करेगी.
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में दानिश अली ने कहा कि दक्षिण दिल्ली के जामिया नगर इलाके में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कैंपस के पास उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग की एक बड़ी जमीन खाली पड़ी है. यह भूखंड जामिया मिल्लिया इस्लामिया को दिल्ली और यूपी की विशाल आबादी के लाभ के लिए चिकित्सा सुविधा के निर्माण के लिए आवंटित किया जा सकता है.
उन्होंने पत्र में लिखा है कि जामिया मिलिया इस्लामिया भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का एक हिस्सा है और हमारे स्वतंत्रता संग्राम के नेताओं द्वारा कल्पना की गई भारत के विचार का एक अवतार है. पिछले साल जामिया भारतीय विश्वविद्यालयों की समग्र रैंकिंग में पहले स्थान पर था. पिछली सरकारों ने कई बार परिसर में एक मेडिकल कॉलेज का वादा किया था, लेकिन कभी पूरा नहीं हुआ. हालांकि वर्तमान स्थिति में इसकी तत्काल आवश्यकता है, क्योंकि आप भारत के प्रधानमंत्री हैं और आपकी पार्टी उत्तर प्रदेश राज्य पर शासन कर रही है.
दानिश अली ने पीएम से अपील है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उक्त भूखंड के आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ करने तथा एक सपने को साकार करने के लिए निर्देश दें. जिससे उच्च मानक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण हो. दानिश अली ने उम्मीद जताई है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के 101वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक चिकित्सा परिसर का उपहार देंगे.