लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर क्षेत्र के विश्वास खंड में तीन दबंगों ने शुभम सिंह नाम के युवक को जमकर पीटा. चौराहे पर खड़ी पुलिस देखती रही, लेकिन उसने युवक को छुड़ाने की कोशिश तक नहीं की.
विश्वास खंड 3 चौराहे पर देर रात को दबंगों ने एक युवक को जमकर पीटा. दबंग चौराहे पर युवक को हेलमेट से काफी देर तक पीटते रहे. चौराहे पर खड़ी पुलिस मारपीट को रोक न सकी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी इस तमाशे को देखते रहे.
लड़कियों ने की पुलिस से विनती
चौराहे पर मौजूद दो लड़कियों ने चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों से युवकों को छुड़ाने की विनती की. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने कंट्रोल रूम पर मारपीट की सूचना दी. सूचना पर पहुंची गोमती नगर थाने की पुलिस ने मारपीट कर रहे तीनों दबंगों को हिरासत में ले लिया और घायल युवक को इलाज के लिए भेज दिया.
गोमती नगर इंस्पेक्टर धीरज कुमार सिंह ने बताया कि शुभम सिंह मोटरसाइकिल से किसी काम से चौराहे की तरफ से जा रहा था. चौराहे पर मौजूद क्षितिज सिंह, विष्णु सिंह और आकाश सिंह ने शुभम सिंह को रोक लिया. किसी बात को लेकर उनमें आपस में विवाद होने लगा. तीनों दबंगों ने शुभम सिंह को हेलमेट से पीटना शुरू कर दिया.