लखनऊ: राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक युवक ने घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म किया. इस दौरान विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता की मां के साथ भी मारपीट और छेड़छाड़ की. पीड़िता की तहरीर पर गोसाईगंज थाने की पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानें पूरा मामला
राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि रात में जब वह अपने परिवार के साथ सो रही थी. उस दौरान रात ढाई बजे के करीब गांव का ही एक दबंग युवक रामसूचित घर में घुस आया और उसने उसकी 17 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म किया. इस दौरान जब महिला ने अपनी बेटी को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी युवक ने उसके साथ भी मारपीट और अभद्रता की.
पीड़िता और उसके माता-पिता से की मारपीट
पीड़ित की मां ने बताया कि जब दबंग रामसूचित उसकी पिटाई कर रहा था, तो वो शोर मचाने लगी. जिसके बाद उसका पति भी जाग गया. इस दौरान खुद को फंसता देख दबंग युवक ने अपने साथियों को बुला लिया. इसके बाद आरोपी के साथियों ने लाठी-डंडों से पति-पत्नी की पिटाई कर दी. लेकिन, दबंगों का मन इतने से भी नहीं भरा, तो वे पीड़ित किशोरी को अपने साथ उठाकर ले गए और फिर पीड़ित किशोरी को भी जमकर पीटा.
यह भी पढ़ें: निजी कोविड अस्पतालों के खिलाफ मिल रही शिकायत पर योगी सरकार सख्त
पुलिस ने किशोरी को दबंगों के चंगुल से छुड़ाया
पीड़िता की मां ने इस पूरी घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने किशोरी को दबंगों के चंगुल से छुड़वाया और आरोपी रामसूचित और पीड़िता दोनों को थाने ले आई. इंस्पेक्टर गोसाईगंज बृजेश कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. उचित कार्रवाई की जा रही है.