लखनऊः राजधानी में गोमती नगर के विजय खंड स्थित शहीद मेजर समीरुल इस्लाम की मां जकीय इस्लाम के मकान पर दबंगों ने कब्जा कर लिया. इसके बाद शहीद की मां ने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. प्रभारी निरीक्षक अमित दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं- गोरखपुर: जीडीए ने अपने ही आवंटियों को ठगा, दाम बढ़ाकर कब्जा नहीं दिया
मेजर समीरुल इस्लाम वर्ष 2001 में आसाम में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों की मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. पति जमीरुल की मौत के बाद शहीद की मां जकिया इस्लाम के नाम मकान ट्रांसफर हो गया था, जिसके बाद वे इसी मकान में रह रही हैं.
पिछले दिनों घर में वह ताला लगाकर अपनी बेटी के घर चली गई थीं. इसके बाद कुछ दबंगों ने उनके मकान पर कब्जा कर लिया. जब यह वापस आई तो देखा कि उनके घर का सारा सामान बाहर निकाल कर रख दिया गया है. जब मकान खाली करने के लिए कहा तो दबंगों ने अभद्रता शुरू कर दी.