ETV Bharat / state

पार्टटाइम जॉब के लिए दिए 7 टास्क, पूरा करने पर साइबर ठगों ने 10 लाख रुपये ठगे - लखनऊ साइबर ठगी केस

प्रदेश में आजकल साइबर क्राइम बहुत बढ़ गया है. आए दिन लोग साइबर ठगों का शिकार हो रहे हैं. राजधानी लखनऊ में एक युवती से पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.

साइबर ठगी
साइबर ठगी
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 8:44 AM IST

लखनऊ: साइबर क्रिमनल्स भोले-भालों को ठगने के लिए रोजाना नए-नए तरीके अपना कर लाखों की चपत लगा रहे हैं. अब इनके निशाने पर ऐसे बेरोजगार हैं, जिन्हें नौकरी की तलाश है. साइबर ठग ने राजधानी की हसनगंज निवासी युवती को पहले पार्ट टाइम जॉब ऑफर किया. इसके बाद कंपनी को प्रमोट करने के लिए सात टास्क दे दिए. इन टास्क के तहत पीड़िता को माल खरीदना था. लेकिन, भेजा नहीं जाएगा. इस पर पीड़िता ने टास्क पूरा करते हुए 10 लाख रुपये की खरीदारी की. लेकिन, वह रकम लौटाई नहीं गई. पीड़िता ने ठगी का अहसास होने पर हसनगंज थाना में तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पीड़िता के मुताबिक, पति के निधन के बाद किसी तरह वह खर्च चलाती है. उसने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से कमाई करने के लिए अप्लाई कर रखा था. इसी दौरान 26 जून को एक मैसेज आया और पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया. पीड़िता ने लिंक खोलकर डिटेल दे दी. कंपनी की तरफ से बताया गया कि सागो ट्रैडिंग कंपनी को प्रमोट करना होगा. विस्तार से पूछने पर बताया कि कंपनी को प्रमोट करने के लिए सात टास्क दिए जाएंगे. इसमें ऑनलाइन शॉपिंग करनी होगी. लेकिन, सामान नहीं भेजा जाएगा और बाद में पैसे आपको वापस कर दिए जाएंगे. इससे आपको अच्छा फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख की धोखाधड़ी, एक गिरफ्तार

पीड़िता ने बताया कि शुरुआत में तो ठीक से किया. लेकिन, कुछ दिनों बाद कुछ और टास्क दिए. उनको पूरा करने के बाद जब रकम वापस करने के लिए कहा तो टाल-माटोल करने लगे. इस पर पीड़िता ने हसनगंज थाने में तहरीर दी. इसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इंस्पेक्टर हसनगंज अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि साइबर क्राइम सेल की मदद से मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: साइबर क्रिमनल्स भोले-भालों को ठगने के लिए रोजाना नए-नए तरीके अपना कर लाखों की चपत लगा रहे हैं. अब इनके निशाने पर ऐसे बेरोजगार हैं, जिन्हें नौकरी की तलाश है. साइबर ठग ने राजधानी की हसनगंज निवासी युवती को पहले पार्ट टाइम जॉब ऑफर किया. इसके बाद कंपनी को प्रमोट करने के लिए सात टास्क दे दिए. इन टास्क के तहत पीड़िता को माल खरीदना था. लेकिन, भेजा नहीं जाएगा. इस पर पीड़िता ने टास्क पूरा करते हुए 10 लाख रुपये की खरीदारी की. लेकिन, वह रकम लौटाई नहीं गई. पीड़िता ने ठगी का अहसास होने पर हसनगंज थाना में तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पीड़िता के मुताबिक, पति के निधन के बाद किसी तरह वह खर्च चलाती है. उसने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से कमाई करने के लिए अप्लाई कर रखा था. इसी दौरान 26 जून को एक मैसेज आया और पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया गया. पीड़िता ने लिंक खोलकर डिटेल दे दी. कंपनी की तरफ से बताया गया कि सागो ट्रैडिंग कंपनी को प्रमोट करना होगा. विस्तार से पूछने पर बताया कि कंपनी को प्रमोट करने के लिए सात टास्क दिए जाएंगे. इसमें ऑनलाइन शॉपिंग करनी होगी. लेकिन, सामान नहीं भेजा जाएगा और बाद में पैसे आपको वापस कर दिए जाएंगे. इससे आपको अच्छा फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें: नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख की धोखाधड़ी, एक गिरफ्तार

पीड़िता ने बताया कि शुरुआत में तो ठीक से किया. लेकिन, कुछ दिनों बाद कुछ और टास्क दिए. उनको पूरा करने के बाद जब रकम वापस करने के लिए कहा तो टाल-माटोल करने लगे. इस पर पीड़िता ने हसनगंज थाने में तहरीर दी. इसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इंस्पेक्टर हसनगंज अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि साइबर क्राइम सेल की मदद से मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.