लखनऊः राजधानी में लगातार साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. भले ही यूपी पुलिस अपने आपको हाईटेक बनाने की कोशिश कर रही हो, नए-नए थाने साइबर क्राइम को रोकने के लिए बना रही हो, लेकिन अभी भी यह दावे फेल नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश पुलिस साइबर क्राइम को रोकने के लिए अथक प्रयास कर रही है, लेकिन साइबर ठग लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे है.
साइबर ठगों ने एटीएम कार्ड का क्लोनिंग करके और मोबाइल पर लिंक भेज कर युवती समेत दो अन्य लोगों से 44 हजार रुपये ठग लिए. राजधानी लखनऊ के थाना क्षेत्र अलीगंज सेक्टर-ई की रहने वाली प्रियांशी संजीव का आईसीआईसीआई बैंक में खाता है. पीड़िता का कहना है कि ठगों ने उन्हें फोन किया और नौकरी का ऑफर दिया था. प्रियांशी ने जालसाजों के झांसे में आकर बात की. उसके बाद मोबाइल पर एक मैसेज भेजा.
इसके बाद उनके खाते से 19 हजार रुपये निकाल लिए गए. वहीं विकास नगर के रहने वाले वसीम खान के इलाहाबाद बैंक एटीएम कार्ड का फर्जी क्लोन बनाकर साइबर ठगों ने खाते से 25 हजार निकाल लिए. ट्रांजैक्शन का मैसेज आया तब पीड़ित को इसकी जानकारी हुई. वसीम ने बताया कि वह महानगर स्थित एक एटीएम बूथ में उनके कार्ड का इस्तेमाल किया गया था. जो मैसेज के माध्य्म से उनको पता चला.