लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कद्दावर आइएएस अफसर और प्रमुख सचिव गृह, मुख्यमंत्री व सूचना साइबर जालसाजों के शिकार हो गए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर प्रमुख सचिव संजय प्रसाद के नाम और तस्वीर के साथ फेक प्रोफाइल बनाई गई है, जिसके द्वारा आईएएस के मित्रों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है. फिलहाल आईएएस अफसर ने साइबर सेल में शिकायत की है. जिसके बाद साइबर सेल की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
यूपी के प्रमुख सचिव गृह, मुख्यमंत्री व सूचना संजय प्रसाद की फेसबुक पर प्रोफाइल है. उसी से मिलती जुलती एक अन्य प्रोफाइल से लोगों को मैसेज और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी रही थी. जब इसकी सूचना प्रमुख सचिव को दी गई तो जांच में पाया गया है कि वह प्रोफाइल साइबर जालसाजों द्वारा बनाई गई है. फेक फेसबुक प्रोफाइल में साइबर अपराधियों ने प्रमुख सचिव गृह की तस्वीर के साथ उनकी सभी निजी जानकारियां लिखी हैं. जैसे उनका पद नाम, उनकी पढ़ाई से संबंधित सूचना आदि.
प्रमुख सचिव ने फेक प्रोफाइल की सूचना मिलते ही, सबसे पहले सोशल मीडिया में अपने मित्रों को इसकी सूचना दी. इसके बाद हजरतगंज स्थिति साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. साइबर सेल प्रभारी सतीश साहू ने बताया कि साइबर अपराधियों ने प्रमुख सचिव की प्रोफाइल देख कर एक फेक प्रोफाइल बनाई है. इसके अलावा अफसर के सभी मित्रों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर उन्हें मैसेज किया जा रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद टीम लगाई गई है और पता लगाया जा रहा है कि ये किसके द्वारा किया गया है.