ETV Bharat / state

साइबर क्राइम: ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के नाम पर फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा - ऑनलाइन ट्रांजैक्शन

लखनऊ के आलमबाग में साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. मेडिकल केयर सेंटर एंड हॉस्पिटल का आरोप है कि उनके पास वो मरीज दिखाने आने लगे हैं जिनका न तो अपॉइंटमेंट था और न ही पहले से कोई बातचीत. वहीं मरीजों का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिया है, जिसके बाद उनके खातों से पैसे कोई पैसे निकाल रहा है.

Cyber crime in lucknow
साइबर क्राइम
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 7:37 AM IST

लखनऊ: ऑनलाइन की दुनिया ने जैसे-जैसे लोगों की जिंदगी को आसान किया है, वैसे-वैसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसी सुविधाएं साइबर अपराधियों के लिए लोगों की रकम हड़पने का आसान रास्ता बनती जा रही हैं. लखनऊ के आलमबाग इलाके में मेडिकल केयर सेंटर एंड हॉस्पिटल है, जिसे डॉक्टर दंपत्ति देवेश राजानी और उनकी गायनेकोलॉजिस्ट पत्नी पीयूषा वादवानी रजानी चलाते हैं. डॉक्टर पीयूष राजानी की मानें तो चार दिन पहले अचानक उनके पास वो मरीज दिखाने आने लगे, जिनका न तो अपॉइंटमेंट था और न ही पहले से कोई बातचीत, लेकिन मरीज कह रहे थे कि उन्होंने ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिया है. साथ में शिकायत भी कर रहे थे कि अपॉइंटमेंट लेने के बाद उनके खातों से पैसे निकलने लगे हैं.

डॉक्टर से साइबर सेल से किया संपर्क
इसी दौरान एक मरीज ने उस डॉक्टर से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की बात कही जो डॉक्टर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट वाले doc on एप पर थी ही नहीं. बिना अपॉइंटमेंट के मरीजों का आना और फिर खाते से रकम निकलना और अब उस डॉक्टर का अपॉइंटमेंट मिलना जो ऑनलाइन अपॉइंटमेंट में है ही नहीं. डॉक्टर पीयूषा को ये सब खटकने लगा और उन्होंने साइबर सेल को संपर्क किया.

खातों से रकम निकालने लगे साइबर अपराधी
मामले में तहकीकात की गई तो पता चला साइबर अपराधियों ने अस्पताल के रिसेप्शन का नंबर कॉल डायवर्जन पर ले लिया था. जब भी कोई मरीज डॉक्टर से अपॉइंटमेंट के लिए कॉल करता तो हैकर मरीज को कोरोना के चलते कम भीड़ हो, इस नियम के हवाले से पांच रुपये का टोकन ऑनलाइन लेने की बात कहता. जैसे ही मरीज 5 रुपये की छोटी रकम को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करता तो उसका बैंक खाते का डिटेल साइबर अपराधियों के पास पहुंच जाता. इसके बाद मरीजों के खातों में जमा रकम साइबर अपराधी निकालने लगे.

पश्चिम बंगाल से जुड़े तार
ऐसे ही एक मरीज के खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए गए. मामला साइबर सेल तक पहुंचा तो तहकीकात में पता चला कि जिस नंबर से कॉल आई थी उस नंबर ने लखनऊ के आस-पास के 17 अस्पतालों को भी ऐसे ही कॉल किया गया था. ये नंबर पश्चिम बंगाल में बैठे साइबर अपराधी आपरेट कर रहे थे. लिहाजा, साइबर सेल की टीम जहां एक तरफ इन ठगों का सुराग तलाशने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ पुलिस की साइबर टीम लोगों से अलर्ट रहने की भी गुजारिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.