ETV Bharat / state

तस्करी कर लाया जा रहा 9 लाख का सामान पकड़ा, ये सामान हुआ जब्त

उत्तर प्रदेश के अडानी लखनऊ एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क चुकाए तस्कर विभिन्न तरीकों से तस्करी कर सामान लखनऊ लाने की कोशिश कर रहे हैं. सोमवार को दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे एक यात्री के पास से तस्करी कर लाया जा रहा लगभग 9 लाख रुपये का सामान जब्त किया है.

कस्टम विभाग ने बिना सीमा शुल्क चुकाए लाया जा रहा 9 लाख का सामान पकड़ा
कस्टम विभाग ने बिना सीमा शुल्क चुकाए लाया जा रहा 9 लाख का सामान पकड़ा
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 8:57 PM IST

लखनऊ : अडानी लखनऊ एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क चुकाए तस्कर विभिन्न तरीकों से तस्करी कर सामान लखनऊ लाने का प्रयास कर रहे हैं. सोमवार को दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान संख्या एफजेड 8325 पहुंचा था. इस विमान से उतरे एक यात्री के पास से लगभग 9 लाख का सामान जब्त किया गया है. इसमें सोना, मोबाइल फोन और चाय के पैकेट शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले सुन्नी वक्फ बोर्ड में दो सदस्य तय, जानिए नाम

सामान के बारे में कुछ भी नह बता सका यात्री

दुबई से सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे एक यात्री के पास से 160.50 ग्राम सोना, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 770820 है. एक आईफोन मैक्स प्रो (एक लाख 20 हजार) और चाय के 144 पैकेट (मूल्य 12 हजार) बरामद किए गए हैं. जब्त किए गए सामान का कुल मूल्य 9 लाख 8820 रुपये है. पकड़े गए सामान के बारे में कस्टम विभाग ने यात्री से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. न ही कोई कागजात दिखा सका. कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत पकड़े गए सामान को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, अर्धनग्न अवस्था में बार से भागी महिला

सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त हुआ सामान

कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि यात्री ने सोने को रुद्राक्ष की माला के चारों ओर लगाई गई सोने की टोपी के रूप में छुपाया हुआ था. अधिकारियों ने बरामद सोने और अन्य सामानों को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है. यह पूरी कार्रवाई आयुक्त सीमा शुल्क लखनऊ वेद प्रकाश शुक्ला के निर्देशन में की गई. कार्रवाई को उपायुक्त निहारिका लाखा और उनकी टीम के सदस्यों विमल श्रीवास्तव, सुमन देवी, बीडी चौरसिया, पिंकी कुमारी ने अंजाम दिया.

लखनऊ : अडानी लखनऊ एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क चुकाए तस्कर विभिन्न तरीकों से तस्करी कर सामान लखनऊ लाने का प्रयास कर रहे हैं. सोमवार को दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान संख्या एफजेड 8325 पहुंचा था. इस विमान से उतरे एक यात्री के पास से लगभग 9 लाख का सामान जब्त किया गया है. इसमें सोना, मोबाइल फोन और चाय के पैकेट शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले सुन्नी वक्फ बोर्ड में दो सदस्य तय, जानिए नाम

सामान के बारे में कुछ भी नह बता सका यात्री

दुबई से सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे एक यात्री के पास से 160.50 ग्राम सोना, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य 770820 है. एक आईफोन मैक्स प्रो (एक लाख 20 हजार) और चाय के 144 पैकेट (मूल्य 12 हजार) बरामद किए गए हैं. जब्त किए गए सामान का कुल मूल्य 9 लाख 8820 रुपये है. पकड़े गए सामान के बारे में कस्टम विभाग ने यात्री से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. न ही कोई कागजात दिखा सका. कस्टम विभाग ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत पकड़े गए सामान को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, अर्धनग्न अवस्था में बार से भागी महिला

सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त हुआ सामान

कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि यात्री ने सोने को रुद्राक्ष की माला के चारों ओर लगाई गई सोने की टोपी के रूप में छुपाया हुआ था. अधिकारियों ने बरामद सोने और अन्य सामानों को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है. यह पूरी कार्रवाई आयुक्त सीमा शुल्क लखनऊ वेद प्रकाश शुक्ला के निर्देशन में की गई. कार्रवाई को उपायुक्त निहारिका लाखा और उनकी टीम के सदस्यों विमल श्रीवास्तव, सुमन देवी, बीडी चौरसिया, पिंकी कुमारी ने अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.