ETV Bharat / state

लखनऊ: कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर पकड़ा लाखों का सोना

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने तकरीबन साढ़े दस लाख रुपये का सोना बरामद किया है. यात्री सउदी अरब के जेद्दा से लखनऊ आ रहा था, जिसे एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा है.

कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर पकड़ा लाखों का सोना
कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर पकड़ा लाखों का सोना
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 1:44 AM IST

लखनऊ: राजधानी के सरोजनीनगर स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को जांच के दौरान जेद्दा (सउदी अरब) से आए यात्री के पास दस लाख इकतालीस हजार रुपये से अधिक कीमत का सोना बरामद हुआ है. कस्टम अधिकारियों ने यात्री के पास मिले सोने को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानिए पूरा मामला

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को विमान संख्या जी 8 6876 से जेद्दा से लखनऊ आए यात्री के पास से दो सौ ग्राम सोना बरामद हुआ है. एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते यह सोना पकड़ा गया, जिसकी कीमत करीब दस लाख इकतालीस हजार चालीस रुपये बताई जा रही है. एयरपोर्ट की उप आयुक्त निहारिका लाखा मुताबिक यात्री ने सोने को हैंड बैग के छल्ले एवं रिंग के रूप में ढालकर व छिपा कर लाया गया था. कस्टम अधिकारियों ने सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत सोने को जब्त कर लिया है.

इस मौके पर जांच के दौरान आयुक्त सीमा शुल्क वेद प्रकाश शुक्ला ,के सफल निर्देश पर सुश्री निहारिका लाखा ,उपायुक्त व उनकी टीम के सदस्यों में सुश्री विमल श्रीवास्तव ,सुमन देवी , जीडी चौरसिया,अधीक्षक ,कपूर सिंह ,नीरज वर्मा ,राकेश कुमार पाण्डेय ,और पिंकी कुमारी ,निरीक्षक द्वारा कार्रवाई की गई है.

लखनऊ: राजधानी के सरोजनीनगर स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को जांच के दौरान जेद्दा (सउदी अरब) से आए यात्री के पास दस लाख इकतालीस हजार रुपये से अधिक कीमत का सोना बरामद हुआ है. कस्टम अधिकारियों ने यात्री के पास मिले सोने को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानिए पूरा मामला

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को विमान संख्या जी 8 6876 से जेद्दा से लखनऊ आए यात्री के पास से दो सौ ग्राम सोना बरामद हुआ है. एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते यह सोना पकड़ा गया, जिसकी कीमत करीब दस लाख इकतालीस हजार चालीस रुपये बताई जा रही है. एयरपोर्ट की उप आयुक्त निहारिका लाखा मुताबिक यात्री ने सोने को हैंड बैग के छल्ले एवं रिंग के रूप में ढालकर व छिपा कर लाया गया था. कस्टम अधिकारियों ने सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत सोने को जब्त कर लिया है.

इस मौके पर जांच के दौरान आयुक्त सीमा शुल्क वेद प्रकाश शुक्ला ,के सफल निर्देश पर सुश्री निहारिका लाखा ,उपायुक्त व उनकी टीम के सदस्यों में सुश्री विमल श्रीवास्तव ,सुमन देवी , जीडी चौरसिया,अधीक्षक ,कपूर सिंह ,नीरज वर्मा ,राकेश कुमार पाण्डेय ,और पिंकी कुमारी ,निरीक्षक द्वारा कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.