लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेशी सामानों की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. मंगलवार को एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग ने एक शख्स से विदेशी सोने के बिस्किट बरामद किए हैं. अनुमान के मुताबिक, बरामद बिस्किट की कीमत करीब 31 लाख रुपये बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, यह शख्स दुबई से लखनऊ आया था.
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेशों से तस्करी कर लाए जाने वाले सामानों का पकड़े जाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को दुबई से फ्लाइट संख्या एफजेड 8325 से दोपहर में आए एक व्यक्ति के बैग में सोने के बिस्किट बरामद किए हैं.
कस्टम विभाग के अनुसार, इन बिस्किटों के ऊपर कार्बन तथा सेलोटेप लगा हुआ है. इनका वजन 583.200 ग्राम बताया जा रहा है. अनुमान के मुताबिक. इन बिस्किटों की बाजार में कीमत करीब 31 लाख 78 हजार 440 रुपये है. इस पर कस्टम विभाग ने उक्त यात्री से इस बारे में पूछताछ की तो वह कोई जानकारी नहीं दे सका. इसके बाद कस्टम विभाग ने सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
दुबई से आए शख्स के बैग से सोना बरामद हुआ है. बरामद सोने के बिस्किट कार्बन एवं सेलोटेप से लिपटे हुए थे. लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग लगातार तस्करी कर विदेशों से लाए जा रहे सामानों को एयरपोर्ट पर जब्त कर रहा है. इसके बावजूद भी तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, लेकिन कस्टम विभाग की सतर्कता से लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़े जा रहे हैं.
निहारिका लाखा, एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम उपायुक्त