लखनऊ: राजधानी में चल रहे अवध महोत्सव में 14वीं सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड के नग्मों, नृत्य और किड्स फैशन शो ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अवध महोत्सव की 14वीं सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन प्रगति पर्यावरण संरक्षण के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एन बी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्रिया पाल, पवन पाल, अनुराग शाह, साक्षी त्रिपाठी, मैडी सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा तमाम दर्शक उपस्थित थे.
फिल्मी गीतों पर झूमे लोग
14वीं सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ गोरखपुर की पीहू श्रीवास्तव ने गणेश वंदना से कर अपनी मधुर आवाज में तेरे बिना जिया जाए न, रहें न रहें हम महका करेंगे, यह दिल उनकी निगाहों के साये गीत को सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसी क्रम में पीहू ने अपनी खनकती हुई आवाज में दिल हूम हूम करे, शीशा हो या दिल हो, सावन में लग गई आग जैसे अन्य दिलकश गीतों को सुनाकर श्रोताओं को अपने साथ थिरकने के लिए मजबूर कर दिया. वहीं हिती दुबे ने मुरशीद खेले होली, अनन्त ने जब कोई बात बिगड़ जाये और मानस ने चला जाता हूं किसी की धुन में गीत को सुनाकर माहौल को रूमानी बना दिया.
बारिश से मौसम हुआ सुहाना
दोपहर में हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया था और लोगों ने इस बदले मौसम का भरपूर लुत्फ उठाया. इस दौरान लोगों ने खरीददारी भी की और महोत्सव के दौरान राजस्थानी, गुजराती और अवधी व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया.