ETV Bharat / state

अवध महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन - सांस्कृतिक संध्या

राजधानी लखनऊ के अवध महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान बॉलीवुड के गीतों पर लोग जमकर झूमे. आज राजधानी में हुई बारिश के बाद सुहाने मौसम ने सांस्कृतिक संध्या का आनंद और बढ़ा दिया.

अवध महोत्सव
अवध महोत्सव
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:42 PM IST

लखनऊ: राजधानी में चल रहे अवध महोत्सव में 14वीं सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड के नग्मों, नृत्य और किड्स फैशन शो ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अवध महोत्सव की 14वीं सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन प्रगति पर्यावरण संरक्षण के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एन बी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्रिया पाल, पवन पाल, अनुराग शाह, साक्षी त्रिपाठी, मैडी सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा तमाम दर्शक उपस्थित थे.

अवध महोत्सव में नृत्य पेश करते कलाकार
अवध महोत्सव में नृत्य पेश करते कलाकार

फिल्मी गीतों पर झूमे लोग

14वीं सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ गोरखपुर की पीहू श्रीवास्तव ने गणेश वंदना से कर अपनी मधुर आवाज में तेरे बिना जिया जाए न, रहें न रहें हम महका करेंगे, यह दिल उनकी निगाहों के साये गीत को सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसी क्रम में पीहू ने अपनी खनकती हुई आवाज में दिल हूम हूम करे, शीशा हो या दिल हो, सावन में लग गई आग जैसे अन्य दिलकश गीतों को सुनाकर श्रोताओं को अपने साथ थिरकने के लिए मजबूर कर दिया. वहीं हिती दुबे ने मुरशीद खेले होली, अनन्त ने जब कोई बात बिगड़ जाये और मानस ने चला जाता हूं किसी की धुन में गीत को सुनाकर माहौल को रूमानी बना दिया.

अवध महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम
अवध महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम

बारिश से मौसम हुआ सुहाना

दोपहर में हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया था और लोगों ने इस बदले मौसम का भरपूर लुत्फ उठाया. इस दौरान लोगों ने खरीददारी भी की और महोत्सव के दौरान राजस्थानी, गुजराती और अवधी व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया.

पढ़ें - लखनऊ में पलक मूवी का किया गया प्रेजेंटेशन

लखनऊ: राजधानी में चल रहे अवध महोत्सव में 14वीं सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड के नग्मों, नृत्य और किड्स फैशन शो ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अवध महोत्सव की 14वीं सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन प्रगति पर्यावरण संरक्षण के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एन बी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर प्रिया पाल, पवन पाल, अनुराग शाह, साक्षी त्रिपाठी, मैडी सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा तमाम दर्शक उपस्थित थे.

अवध महोत्सव में नृत्य पेश करते कलाकार
अवध महोत्सव में नृत्य पेश करते कलाकार

फिल्मी गीतों पर झूमे लोग

14वीं सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ गोरखपुर की पीहू श्रीवास्तव ने गणेश वंदना से कर अपनी मधुर आवाज में तेरे बिना जिया जाए न, रहें न रहें हम महका करेंगे, यह दिल उनकी निगाहों के साये गीत को सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसी क्रम में पीहू ने अपनी खनकती हुई आवाज में दिल हूम हूम करे, शीशा हो या दिल हो, सावन में लग गई आग जैसे अन्य दिलकश गीतों को सुनाकर श्रोताओं को अपने साथ थिरकने के लिए मजबूर कर दिया. वहीं हिती दुबे ने मुरशीद खेले होली, अनन्त ने जब कोई बात बिगड़ जाये और मानस ने चला जाता हूं किसी की धुन में गीत को सुनाकर माहौल को रूमानी बना दिया.

अवध महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम
अवध महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम

बारिश से मौसम हुआ सुहाना

दोपहर में हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया था और लोगों ने इस बदले मौसम का भरपूर लुत्फ उठाया. इस दौरान लोगों ने खरीददारी भी की और महोत्सव के दौरान राजस्थानी, गुजराती और अवधी व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया.

पढ़ें - लखनऊ में पलक मूवी का किया गया प्रेजेंटेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.