लखनऊ: कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बनने को हर कोई आतुर होता है. इस मौके पर पूरे प्रदेश में गंगा घाटों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी है. सोमवार देर रात से ही दूर-दूर से महिलाएं और पुरुष स्नान के लिए गंगा घाटों पर पहुंच रहे हैं. सुबह होने के साथ ही मंगलवार को लोगों ने आस्था की डुबकी लगाकर कार्तिक पूर्णिमा पर मोक्ष की कामना की. इस अवसर पर प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर चुस्त है. वह किसी प्रकार की चूक नहीं चाहता.
पवित्र नदी में स्नान करने से ग्रहों की समस्या होती है दूर
ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु ने कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन ही मत्स्य अवतार धारण किया था और देवों के देव महादेव ने आज के ही दिन त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था. आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से लोगों को पुण्य मिलता है. इतना ही नहीं गंगा स्नान करने के बाद दान देने से घर में सुख समृद्धि होती है और ग्रहों की समस्या को दूर किया जा सकता है.
बलिया में श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद महर्षि भृगु का करते हैं जलाभिषेक
इसी क्रम में बलिया में कार्तिक मास की पूर्णिमा के अवसर पर लोग श्रीरामपुर गंगा घाट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. स्नान के बाद श्रद्धालु पूजा अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना कर रहे हैं. इस अवसर पर गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालु महर्षि भृगु के मंदिर में जाकर उनका जलाभिषेक कर और पूजा-अर्चना भी करते हैं.
जिले के श्रीरामपुर घाट के अलावा महावीर घाट,बिचला घाट में भी श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान के लिए उमड़ रही है. गंगा नदी में स्नान करने के लिए जनपद के विभिन्न इलाकों से श्रद्धालु रात से ही गंगा घाट पहुंच रहे हैं और सूर्योदय के साथ ही गंगा स्नान कर पुण्य प्राप्त कर रहे हैं.
बलिया को 7 जोन में बांटा
जिला प्रशासन ने गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. पूरे जनपद को 7 जोन और 16 सेक्टर में बांटा गया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जनपद और गैर जनपदों के 827 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. 6 क्षेत्राधिकारी, 22 निरीक्षक, 86 उप निरीक्षक, 123 हेड कांस्टेबल, 507 कॉन्स्टेबल और 87 महिला कांस्टेबल की भी तैनाती की गई है.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है. आज के दिन बलिया ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग आकर गंगा में स्नान करते हैं और महर्षि भृगु के मंदिर में जा कर पूजा अर्चना करते हैं तभी उनकी यह पूजा पूर्ण मानी जाती है.
ओमप्रकाश, श्रद्धालु
भदोही में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया घाटों का निरीक्षण
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर भदोही में गंगा घाटों पर लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहे हैं. हजारों लोग गंगा घाटों पर पहुंच रहे हैं इसके मद्देनजर भदोही जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. घाटों पर जल पुलिस की तैनाती की साथ भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है.
इस अवसर पर भारी भीड़ होने का अनुमान है जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तमाम निर्देश दिए हैं डीएम ने साफ-सफाई के साथ पानी में बैरिकेटिंग करने के निर्देश भी दिए हैं.
जल पुलिस के साथ 3 नावों को तैनात किया गया है. नावों पर गोताखोरों की भी तैनाती की जाएगी. साथ ही रामपुर और सीतामढ़ी गंगा घाट पर भारी भीड़ की वजह से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जा रहा है.
-राम बदन सिंह, पुलिस अधीक्षक
उन्नाव में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा पर्व विशेष महत्व रखता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन गंगा नदी में स्नान, दीपदान, भगवान की पूजा और दान का बहुत महत्व माना गया है. कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जनपद के गंगाघाट, सिद्ध पीठ चंद्रिका देवी धाम ,बक्सर तट, बांगरमऊ के नानामऊ घाट पर सुबह से ही पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालु पहुंचे. इस अवसर पर लाखों की तादाद में भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य कमाया.