ETV Bharat / state

लखनऊः शनिवार को तत्काल टिकट के लिए रेलवे स्टेशनों पर उमड़ सकती है भीड़

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 10:33 PM IST

रविवार को दशहरा होने के कारण राजधानी लखनऊ के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ सकती है. दरअसल, लखनऊ से दिल्ली और मुंबई के लिए काफी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. ऐसे में त्योहारों की सीजन के कारण अधिकतम ट्रेनों में सीटों की स्थिति वेटिंग लिस्ट में चल रही है.

etv bharat
रेलवे स्टेशन

लखनऊः राजधानी लखनऊ से दिल्ली और मुंबई जाने वाले यात्रियों की अच्छी खासी तादाद है. त्यौहार के सीजन में लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भले ही ट्रेनों में सीटों के लिए मारामारी न करनी पड़े, लेकिन मुंबई जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में सीटों के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है. दरअसल लखनऊ से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों में कंफर्म सीटों की मारामारी से यात्रियों के सामने समस्या बन गई है, जिसके कारण मुंबई जाने वाले यात्रियों को सिर्फ तत्काल कोटे पर ही आश्रित रहना होगा. ऐसे माहौल में शनिवार को तत्काल टिकट प्राप्त करने के लिए काउंटर पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसकी पीछे की वजह यह है कि रविवार को दशहरा है, जिसके कारण अधिक यात्रियों का आना-जाना रहेगा.

etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज

किन-किन ट्रेनों में चल रही है वेटिंग ?
लखनऊ से मुंबई के बीच चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस सहित इस रूट की पूजा स्पेशल ट्रेनों में भी वेटिंग चल रही है. इसके कारण यात्रियों को अब सिर्फ तत्काल कोटे का ही सहारा है. वहीं रविवार को सफर करने वाले यात्रियों को तत्काल कोटे के लिए शनिवार सुबह ही आरक्षण केंद्रों पर लाइन में लगना होगा, जिसके चलते लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ सकती है.

लखनऊ से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों में तत्काल सीट की स्थिति
लखनऊ से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों के तत्काल कोटे में लगभग दो हजार सीटें उपलब्ध हैं. ऐसे में अगर यात्रियों को तत्काल कोटे में सीटें मिल जाती हैं तो उन्हें काफी राहत हो जाएगी.

इसे पढ़ें- बलिया गोली कांडः धीरेंद्र सिंह की पत्नी के आवेदन पर कोर्ट ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश

लखनऊः राजधानी लखनऊ से दिल्ली और मुंबई जाने वाले यात्रियों की अच्छी खासी तादाद है. त्यौहार के सीजन में लखनऊ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भले ही ट्रेनों में सीटों के लिए मारामारी न करनी पड़े, लेकिन मुंबई जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में सीटों के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है. दरअसल लखनऊ से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों में कंफर्म सीटों की मारामारी से यात्रियों के सामने समस्या बन गई है, जिसके कारण मुंबई जाने वाले यात्रियों को सिर्फ तत्काल कोटे पर ही आश्रित रहना होगा. ऐसे माहौल में शनिवार को तत्काल टिकट प्राप्त करने के लिए काउंटर पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसकी पीछे की वजह यह है कि रविवार को दशहरा है, जिसके कारण अधिक यात्रियों का आना-जाना रहेगा.

etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज

किन-किन ट्रेनों में चल रही है वेटिंग ?
लखनऊ से मुंबई के बीच चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस सहित इस रूट की पूजा स्पेशल ट्रेनों में भी वेटिंग चल रही है. इसके कारण यात्रियों को अब सिर्फ तत्काल कोटे का ही सहारा है. वहीं रविवार को सफर करने वाले यात्रियों को तत्काल कोटे के लिए शनिवार सुबह ही आरक्षण केंद्रों पर लाइन में लगना होगा, जिसके चलते लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ सकती है.

लखनऊ से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों में तत्काल सीट की स्थिति
लखनऊ से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों के तत्काल कोटे में लगभग दो हजार सीटें उपलब्ध हैं. ऐसे में अगर यात्रियों को तत्काल कोटे में सीटें मिल जाती हैं तो उन्हें काफी राहत हो जाएगी.

इसे पढ़ें- बलिया गोली कांडः धीरेंद्र सिंह की पत्नी के आवेदन पर कोर्ट ने दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.