लखनऊ : श्रमिकों का पलायन लगातर जारी है. रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा. इमरजेंसी सेवाओं के अलावा सभी कुछ पूरी तरह से बंद रहेगा. इसके कारण श्रमिक, यात्री और गैर राज्यों के लोग फैजाबाद रोड पर स्थित अवध बस स्टैंड, कैसरबाग बस अड्डा और आलमबाग बस अड्डे पर यात्री बस का इंतजार करते हुए दिखे. इस दौरान यात्रा करने के लिए यात्रियों की लंबी लाइन लग गई.
लोग जबरदस्ती एक दूसरे को धक्का-मुक्की करते हुए बस में चढ़ने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान कई बसों में यात्रियों की संख्या पूरी होने की वजह से बस का दरवाजा बंद कर लिया गया और यात्री सड़कों पर बस का इंतजार करते रहे. इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में श्रमिकों और यात्रियों के लिए चलेंगी रोडवेज बसें
हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेन और परिवहन निगम के द्वारा कई बसों का संचालन किया गया है. बावजूद इसके रविवार को होने वाले लॉकडाउन के कारण शनिवार को अधिक भीड़ उमड़ती दिखाई दी.