लखनऊ: डिफेंस एक्सपो 2020 के अंतर्गत 8 फरवरी यानि शनिवार को प्रवेश नि:शुल्क किया गया तो राजधानी सहित आसपास के तमाम जिलों के लोग भी सेना का शौर्य देखने आ पहुंचे. वृंदावन योजना का सेक्टर-15 स्थित डिफेंस एक्सपो स्थल पूरी तरह भरा रहा.
यही नहीं, कार्यक्रम स्थल पर आने के लिए बनाए गए 12 प्रवेश द्वारों पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं. लोग 1 से 2 घंटे तक प्रवेश पाने के लिए इंतजार करते हुए नजर आए.
बता दें कि कई प्रवेश द्वारों के सामने तो एक किलोमीटर की लंबी लाइन भी प्रशासन के द्वारा लगवानी पड़ी, जिससे कहीं कोई अव्यवस्था न हो और धीरे-धीरे करके लोग कार्यक्रम स्थल में प्रवेश पा सकें. डिफेंस एक्सपो में आए लोगों का कहना था कि वह सेना की ताकत देखने के लिए आए हैं. बहुत शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. डिफेंस एक्सपो में आकर बहुत अच्छा लग रहा है.
ये भी पढे़ं: डिफेंस एक्सपो के सफल आयोजन के लिए HAL ने सीएम योगी को कहा धन्यवाद