लखनऊ: मुंबई के लिए भले ही रेलवे प्रशासन ट्रेनों की संख्या में कितना ही इजाफा क्यों न कर दे, लेकिन इस रूट पर यात्रियों की भारी संख्या के चलते सीट मिलना मुश्किल हो जाता है. दशहरा पर ट्रेनों से अपने घर को आने के लिए मुंबई रूट की सभी ट्रेनों में यात्रियों ने पहले से ही सीटें बुक करा ली हैं. अब इस रूट की ट्रेनों में सीटों का टोटा है, वहीं अगर बात दिल्ली रूट की ट्रेनों की करें तो यहां पर सीटों की इतनी मारामारी नहीं है, बल्कि कई ट्रेनों में सीटें खाली हैं. शताब्दी, एसी स्पेशल और तेजस में आराम से सीटें बुक कराई जा सकती हैं.
ट्रेनों में सीटों की जद्दोजहद
दशहरा पर बड़ी संख्या में दिल्ली और मुंबई में रहने वाले लोग अपने घरों के लिए लौटने लगे हैं. समस्या यहां पर होगी जब वह अपने घरों से वापस दिल्ली और मुंबई की तरफ दशहरे के बाद लौटना शुरू करेंगे. लखनऊ से मुंबई जाने वाले लोगों को जहां सीट को लेकर जद्दोजहद करनी पड़ रही है, वहीं दिल्ली की ट्रेनों में आसानी से सीटें उपलब्ध हैं. मुंबई के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग चल रहा है, जबकि दिल्ली के लिए चलाई जा रही स्पेशल गाड़ियों में अभी तमाम सीटें खाली हैं. लखनऊ से दिल्ली के बीच संचालित सुविधा स्पेशल ट्रेन यात्री न मिलने की वजह से निरस्त हो गई है.
शताब्दी, तेजस में आराम से मिल रहीं सीटें
लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की चेयर कार में 24, 25, 26 अक्टूबर को 703, 712, 776 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 8, 7, 12 सीटें खाली हैं. देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की चेयर कार में 330, 340, 326 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 23, 25,18 सीटें खाली हैं. एसी स्पेशल की थर्ड एसी में 229, 118, 175 सीटें खाली हैं.
मुंबई की ट्रेनों में सीट नहीं
लखनऊ से मुंबई जाने वाले पैसेंजर्स के लिए 24, 25 और 26 अक्टूबर को पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 269, 117, 130 और थर्ड एसी में 60, 73, 25 वेटिंग चल रही है. इन तारीखों पर कुशीनगर एक्सप्रेस की स्लीपर बोगियों में वेटिंग 95, 77, 76 और थर्ड एसी में 18, 19 है. गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 90, 79, 81 और थर्ड एसी में 40, 36, 33 वेटिंग है. अवध एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों में भी सीट के लिए काफी मारा-मारी चल रही है.
लखनऊ: दशहरे पर मुंबई की ट्रेनों में सीटों का टोटा - दशहरे के चलते ट्रेनों में सीट का टोटा
दशहरे और दिवाली के अवसर पर दूसरे शहरों में रोजगार के लिए गए लोग अपने घरों को वापस आते हैं. ऐसे में उन्हें कई बार ट्रेनों और बसों में सीट न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ता है. मुंबई से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में लोगों को सीट मिलना मुश्किल है. वहीं दिल्ली रूट की कई ट्रेनों में सीटें खाली हैं.
लखनऊ: मुंबई के लिए भले ही रेलवे प्रशासन ट्रेनों की संख्या में कितना ही इजाफा क्यों न कर दे, लेकिन इस रूट पर यात्रियों की भारी संख्या के चलते सीट मिलना मुश्किल हो जाता है. दशहरा पर ट्रेनों से अपने घर को आने के लिए मुंबई रूट की सभी ट्रेनों में यात्रियों ने पहले से ही सीटें बुक करा ली हैं. अब इस रूट की ट्रेनों में सीटों का टोटा है, वहीं अगर बात दिल्ली रूट की ट्रेनों की करें तो यहां पर सीटों की इतनी मारामारी नहीं है, बल्कि कई ट्रेनों में सीटें खाली हैं. शताब्दी, एसी स्पेशल और तेजस में आराम से सीटें बुक कराई जा सकती हैं.
ट्रेनों में सीटों की जद्दोजहद
दशहरा पर बड़ी संख्या में दिल्ली और मुंबई में रहने वाले लोग अपने घरों के लिए लौटने लगे हैं. समस्या यहां पर होगी जब वह अपने घरों से वापस दिल्ली और मुंबई की तरफ दशहरे के बाद लौटना शुरू करेंगे. लखनऊ से मुंबई जाने वाले लोगों को जहां सीट को लेकर जद्दोजहद करनी पड़ रही है, वहीं दिल्ली की ट्रेनों में आसानी से सीटें उपलब्ध हैं. मुंबई के लिए चल रही स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग चल रहा है, जबकि दिल्ली के लिए चलाई जा रही स्पेशल गाड़ियों में अभी तमाम सीटें खाली हैं. लखनऊ से दिल्ली के बीच संचालित सुविधा स्पेशल ट्रेन यात्री न मिलने की वजह से निरस्त हो गई है.
शताब्दी, तेजस में आराम से मिल रहीं सीटें
लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की चेयर कार में 24, 25, 26 अक्टूबर को 703, 712, 776 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 8, 7, 12 सीटें खाली हैं. देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की चेयर कार में 330, 340, 326 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 23, 25,18 सीटें खाली हैं. एसी स्पेशल की थर्ड एसी में 229, 118, 175 सीटें खाली हैं.
मुंबई की ट्रेनों में सीट नहीं
लखनऊ से मुंबई जाने वाले पैसेंजर्स के लिए 24, 25 और 26 अक्टूबर को पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 269, 117, 130 और थर्ड एसी में 60, 73, 25 वेटिंग चल रही है. इन तारीखों पर कुशीनगर एक्सप्रेस की स्लीपर बोगियों में वेटिंग 95, 77, 76 और थर्ड एसी में 18, 19 है. गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 90, 79, 81 और थर्ड एसी में 40, 36, 33 वेटिंग है. अवध एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों में भी सीट के लिए काफी मारा-मारी चल रही है.