लखनऊ: निगोहां के शेखपुरा गांव में चाकू और असलहे की नोक पर एक ट्रक चालक के घर में नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया. अलमारी व कमरे का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात उठा लिए लेकिन घटना के दौरान ही बदमाशों को ग्रामीणों ने घेर लिया. गैंग के एक बदमाश को ग्रामीणों ने धरदबोचा जबकि अन्य भागने में कामयाब हो गए. फिर ग्रामीणों ने बदमाश की जमकर धुनाई की और उसे रस्सी से बांध दिया. ग्रामीणों की जानकारी पर निगोहां पुलिस पहुंची और घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.
बदमाश की पिटाई कर किया पुलिस के हवाले, एक तमंचा भी मिला
निगोहां के शेखपुरा गांव की रहने वाली सोनी ने बताया कि उसके पति सूरज ट्रक चालक हैं जो शनिवार को ट्रक लेकर बाहर गए हुए थे. रात को वह अपने दो बच्चों के साथ बाहरी कमरे में लेटी हुई थी. तभी घर के बाहर लगे दरवाजे को पीटने की आवाज उन्हें सुनाई दी. इस पर खिड़की से झांककर देखा तो तीन लोग बाहर खड़े थे. डरी-सहमी सोनी अपने कमरे में जाकर लेट गई. इस दौरान बदमाशों ने उनके कमरे को बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद दो बदमाश छत के रास्ते से जीने के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में दाखिल हुए. बदमाशों के पास तमंचा और चाकू था जबकि एक बदमाश बाहर ही खड़ा था. घर में घुसे दोनों बदमाशों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और फिर अलमारी का लॉकर तोड़कर अलमारी में रखे करीब दो हजार रुपए, एक लाख के जेवरात निकाल लिए. वहीं. सोनी डरी सहमी यह सब देख रही थी. इसके बाद उसने मोबाइल से अपने पति को बदमाशों की जानकारी दी.
बदमाश ने तमंचा तानकर चाकू से किया हमला
पति सूरज ने बताया कि पत्नी की सूचना के दौरान वह लालगंज में था और पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देकर वह घर की ओर चल पड़ा. उधर बदमाश कमरे में रखे बक्से को जीने के रास्ते से छत पर उठा ले गए. उधर सोनी के पति ने गांव में कई लोगों को घटना की जानकारी फोन से दे डाली थी. बदमाश करीब एक घंटे तक घर में जमे रहे. जब तक पति सूरज गांव पहुंचा और ग्रामीणों के साथ नकाबपोश बदमाशों की घेराबंदी कर ली. इस दौरान दो बदमाश भागने में सफल रहे जबकि एक बदमाश ने ग्रामीणों पर तमंचा तान दिया और गोली से उड़ाने की धमकी देते हुए दूसरे हाथ से चाकू से हमला कर दिया.
ग्रामीणों ने पकड़ा, एक घंटा देर से पहुंची पुलिस
ग्रामीणों और बदमाश के बीच हुई हाथापाई में सूरज, नीरज, नीलेश मामूली रूप से जख्मी भी हो गए. वहीं ग्रामीणों ने हाथापाई के बाद एक बदमाश को धर दबोचा. पकड़े गए बदमाश के अन्य साथी भागने में सफल रहे. ग्रामीणों ने इसकी जमकर धुनाई की और रस्सी के सहारे इसे बांधकर, घटना की जानकारी पुलिस को दी. निगोहां पुलिस करीब एक घंटे बाद पहुंची और बदमाश को हिरासत में ले लिया. एसएसआई रामफल मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अम्बर निवासी मोरवनपुर धौरावा लखीमपुर बताया है. तलाशी में आरोपी युवक के पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस 315 बोर भी मिला है. इसके अलावा साड़ी, पेचकस मिला. मारपीट में घायल आरोपी को अस्पताल भेजा गया है. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
पति 40 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंच गया, पुलिस को 5 किलोमीटर पहुंचने में एक घंटा लगा
घटना स्थल से 500 मीटर की दूरी पर स्थित टोल प्लाजा पर पुलिस बैठी रही. इसके अलावा पति सूरज की सूचना के बाद भी थाने से 5 किलोमीटर की दूरी तय करने में पुलिस को एक घंटा लग गया, जबकि सूरज 40 किलोमीटर दूर से पहुंच गया. ग्रामीणों ने बताया कि बदमाशों ने फायर झोंकने की कोशिश की लेकिन वह मिस हो गई, नहीं तो बड़ी घटना भी हो सकती थी. पुलिस को सूचना देने के बाद भी समय से नहीं पहुंची. पुलिस उनके गांव में लंबे समय तक गश्त भी नहीं लगाती. लालगंज से 40 किलोमीटर की दूरी तय कर सोनी का पति पहुंच गया उसके बाद पुलिस पहुंची.