लखनऊ: काकोरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस को अभियुक्त के पास से अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ है.
काकोरी थाना क्षेत्र से पुलिस ने अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक शातिर अभियुक्त को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. सूचना के आधार पर शिवरी चौराहे से बड़ा गांव वाली रोड पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान उसके पास से एक 12 बोर का अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस मिला है. पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते जेल भेज दिया है.
इंस्पेक्टर काकोरी प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पकड़े गए अभियुक्त का नाम आकाश बताया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं- शाहजहांपुर में 2 करोड़ की चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार