ETV Bharat / state

बदमाशों ने की सिपाही की पिटाई - लखनऊ क्राइम

राजधानी के नाका थाना क्षेत्र में चौक कोतावाली में तैनात एक सिपाही के साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की. पुलिस ने सिपाही की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

सिपाही की पिटाई.
सिपाही की पिटाई.
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 3:22 PM IST

लखनऊ: राजधानी के नाका थाना क्षेत्र में चौक कोतवाली में तैनात एक सिपाही से कुछ बदमाशों ने मारपीट की. सिपाही के साथ हो रही मारपीट को देखकर राहगीरों ने सिपाही को किसी तरह बदमाशों के चंगुल से बचाया. लोगों की भीड़ इकट्ठा होते ही दबंग मौके से भाग निकले. घटना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की शिनाख्त करने के साथ ही उनके घरों पर दबिश दे रही है, जिससे बदमाशों को पकड़ा जा सके. वहीं, नगर कोतवाल ने पीड़ित सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.


कैसरबाग में भी हो चुका है हमला
कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित शनिवार की शाम सूचना पर पहुंचे एक दीवान से पीआर बिल्डिंग के पास कुछ बदमाशों ने गाली-गलौज की और फिर उससे मारपीट शुरू कर दी. वहीं, दूसरी घटना आज सोमवार को देखने को मिली है. जहां चौक कोतवाली में तैनात एक सिपाही दोपहर को चारबाग की तरफ जा रहा था. तभी कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया और उस पर हमला कर दिया. राहगीरों ने सिपाही को पिटता देख उसको बचाया और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.


आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कैसरबाग में हुई सिपाही के साथ मारपीट पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसमें दबंगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था. वहीं, नाका थाना क्षेत्र में हुई घटना पर उन्होंने बताया की सिपाही चौक कोतवाली में तैनात है. उसकी तरफ से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उसके साथ मारपीट करने वाले दबंगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. सिपाही से मारपीट के मामले के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

लखनऊ: राजधानी के नाका थाना क्षेत्र में चौक कोतवाली में तैनात एक सिपाही से कुछ बदमाशों ने मारपीट की. सिपाही के साथ हो रही मारपीट को देखकर राहगीरों ने सिपाही को किसी तरह बदमाशों के चंगुल से बचाया. लोगों की भीड़ इकट्ठा होते ही दबंग मौके से भाग निकले. घटना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की शिनाख्त करने के साथ ही उनके घरों पर दबिश दे रही है, जिससे बदमाशों को पकड़ा जा सके. वहीं, नगर कोतवाल ने पीड़ित सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.


कैसरबाग में भी हो चुका है हमला
कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित शनिवार की शाम सूचना पर पहुंचे एक दीवान से पीआर बिल्डिंग के पास कुछ बदमाशों ने गाली-गलौज की और फिर उससे मारपीट शुरू कर दी. वहीं, दूसरी घटना आज सोमवार को देखने को मिली है. जहां चौक कोतवाली में तैनात एक सिपाही दोपहर को चारबाग की तरफ जा रहा था. तभी कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया और उस पर हमला कर दिया. राहगीरों ने सिपाही को पिटता देख उसको बचाया और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.


आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कैसरबाग में हुई सिपाही के साथ मारपीट पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसमें दबंगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था. वहीं, नाका थाना क्षेत्र में हुई घटना पर उन्होंने बताया की सिपाही चौक कोतवाली में तैनात है. उसकी तरफ से तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उसके साथ मारपीट करने वाले दबंगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. सिपाही से मारपीट के मामले के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.