ETV Bharat / state

लखनऊ: पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश को लगी गोली - criminal arrested in police encounter

प्रदेश की राजधानी में अपराधियों का दबदबा कायम है. पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रही है, लेकिन अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. शनिवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक बदमाश घायल हुआ है.

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार.criminal arrested in police encounter.
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार.criminal arrested in police encounter.
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 1:43 PM IST

लखनऊ: राजधानी पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. आलमबाग पुलिस ने चेकिंग अभियान में कई मामलों में वांक्षित चल रहे बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक जैसे ही एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया, वैसे ही उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. लिहाजा पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए बदमाशों पर जवाबी कार्रवाई की, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबिक दूसरा मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार.criminal arrested in police encounter.

मुठभेड़ में एक सिपाही घायल

राजधानी में अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. शनिवार की सुबह करीब 4:00 बजे पुलिस चेकिंग के दौरान ये मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में बदमाश के अलावा एक सिपाही भी घायल हुआ है. पकड़े गए बदमाश का नाम हामिद रजा है जो कि एक शातिर लुटेरा है.

यह कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया था और तब से लगातार पर्स, चैन लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. सरगना हामिद रजा के गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस जुटी है. इस मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस टीम ने इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करवाया है.

शातिर के पास से एक मोटरसाइकिल, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. इससे जुड़ी अन्य जानकारियां की जुटाई जा रही हैं. कार्रवाई जारी है.

दिनेश सिंह, डीसीपी

लखनऊ: राजधानी पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. आलमबाग पुलिस ने चेकिंग अभियान में कई मामलों में वांक्षित चल रहे बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक जैसे ही एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया, वैसे ही उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. लिहाजा पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए बदमाशों पर जवाबी कार्रवाई की, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबिक दूसरा मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार.criminal arrested in police encounter.

मुठभेड़ में एक सिपाही घायल

राजधानी में अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. शनिवार की सुबह करीब 4:00 बजे पुलिस चेकिंग के दौरान ये मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में बदमाश के अलावा एक सिपाही भी घायल हुआ है. पकड़े गए बदमाश का नाम हामिद रजा है जो कि एक शातिर लुटेरा है.

यह कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया था और तब से लगातार पर्स, चैन लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. सरगना हामिद रजा के गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस जुटी है. इस मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस टीम ने इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करवाया है.

शातिर के पास से एक मोटरसाइकिल, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. इससे जुड़ी अन्य जानकारियां की जुटाई जा रही हैं. कार्रवाई जारी है.

दिनेश सिंह, डीसीपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.