लखनऊ : कल्याणपुर क्षेत्र से लेन-देन के विवाद में एक युवक को अगवा कर उससे 12 लाख रुपये वसूली करने का मामला सामने आया है. आरोपी कार से अगवा कर ले गए थे और उसे जनेश्वर मिश्र पार्क के पास एक होटल में रात भर बंधक बनाए रखा. बीती जुलाई में हुई इस घटना की रिपोर्ट गुड़म्बा पुलिस ने दर्ज नहीं की थी, इसके बाद भुक्तभोगी अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था. मामला सीएम कार्यालय में पहुंचने पर पुलिस ने रिपोर्ट एफआईआर दर्ज कर ली है.
कल्याणपुर के उबैदुर्रहमान के मुताबिक 13 जुलाई को उसके परिचित राजेन्द्र नगर निवासी सुनील कुमार, पीलीभीत के विवेक कुमार, विकासनगर के कार्तिकेय श्रीवास्तव, अनिकेश और उनके दो सहयोगी सुधाकर अवस्थी व विनीत कुमार को कई बार रुपये उधार दिए थे. सभी लेनदेन उसने ऑनलाइन ही किए थे. काफी समय तक रुपये न लौटाने पर उसने इन लोगों से अपना रुपये वापस देने को कहा. इस पर सुनील ने उसे वेव सिनेमा के पास बुलाया और वहां उन लोगों ने उसे अगवा कर लिया. ये लोग उसे खाटू श्याम मंदिर के पास ले गए. यहां पहले से छह-सात लोग थे. यहां से उसे उसे जनेश्वर मिश्र पार्क के पास एक होटल में ले जाया गया.
उबैदुर्रहमान ने होटल के अंदर जाने से विरोध किया तो ये लोग उसे धमकाने लगे और जबरन कमरे में ले गए. इस दौरान धमकी दी कि शोर मचाया तो बच्चों व परिवारीजनों की हत्या कर देंगे. आरोपियों में शामिल विवेक कुमार ने आठ लाख, कार्तिकेय ने चार लाख और सुनील ने दो लाख रुपये वसूल लिए हैं. इसके बाद सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए. इसके बाद उसे जनेश्वर मिश्र पार्क के पास छोड़ कर सब फरार हो गए. इंस्पेक्टर गुड़म्बा का कहना है कि जांच में मामला लेन-देन का निकला है. कुछ बिन्दुओं पर जांच की जा रही है. होटल के कर्मचारियों के भी बयान लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : अधिवक्ता पत्नी अपहरण मामला, गिरफ्तार हुए फरार दो और आरोपी