लखनऊ: राजधानी के बक्शी का तालाब रेलवे स्टेशन पर शनिवार एक व्यक्ति ने प्लेटफार्म नंबर एक पर बैठी एक अधेड़ महिला के सिर पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया था. रविवार को इलाज के दौरान घायल महिला की मौत (Lucknow Bakshi Ka Talab Railway Station Murder) गई थी. सोमवार को जीआरपी ने महिला पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Lucknow Murder Case Solved) किया है. जीआरपी पुलिस के मुताबिक, मारी गयी महिला के प्रेमी ने ही पैसों के लेनदेन में वारदात को अंजाम दिया था.
6 महीने पहले हुई थी मुलाकात: जीआरपी लखनऊ एसीपी संजीव कुमार सिन्हा ने सोमवार को बताया कि मृतक महिला सुशीला मड़ियांव थानांतर्गत फैजुल्लागंज में एक किराये के मकान में अकेले रहती थी. उसके पति की कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी थी. वह कई घरों में खाना बनाती थी और अपना जीवनयापन करती थी. छह माह पहले आरोपी हारून महिला से मिला था. इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ती गईं. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. इस बीच हारून को व्यापार करने के लिए रुपयों की जरूरत थी. सुशीला ने उसे रुपये दिए थे.
वारदात के बाद फरार आरोपी: पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी हारून ने बताया कि सुशीला को रुपयों की जरुरत थी. वह बार-बार हारून से अपने रुपये वापस मांग रही थी. हारूने के पास रुपये नहीं थे, इसलिए उसने मना कर दिया. इतना ही नहीं उसने सुशीला का फोन भी उठाना बंद कर दिया. शनिवार को भी सुशीला ने हारून से पैसों की मांग की थी. इसको लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इस दौरान हारून ने सुशीला से पीछा छुड़ाने के लिए पास पड़ी ईंट से उस पर हमला कर दिया. इसके बाद वो वहां से फरार हो गया. जीआरपी लखनऊ इंस्पेक्टर संजय खरवार और उनकी टीम ने आरोपी हारून को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- माफिया अतीक अहमद गैंग का गुर्गा अजय खुराना गिरफ्तार, बिल्डर की FIR पर हुई कार्रवाई