लखनऊ: जमीनों व अलग अलग स्कीमों पर निवेश करने के नाम पर लोगों के करीब 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक हड़पने वाली कंपनी शाइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम (FIR against Shine City Director Rashid Naseem) व उसके भाई आसिफ के खिलाफ गोमतीनगर थाने में एक और एफआईआर दर्ज हुई है. यह एफआईआर बलिया बघौना कला के रहने वाले संजय कुमार ने दर्ज कराई है. उन्होंने शाइन सिटी की रियल एस्टेट और क्रिप्टो करेंसी में निवेश किया था, लेकिन उनका पूरा पैसा कंपनी लेकर भाग गई.
जानकारी के मुताबिक, शाइन सिटी की रियल एस्टेट और क्रिप्टो करेंसी में संजय कुमार व 28 लोगों ने एक साथ पैसे इन्वेस्ट किए थे. इन सभी पीड़ितों ने कंपनी में एक करोड़ 29 लाख रुपए इन्वेस्ट किए थे. पीड़ित संजय कुमार के मुताबिक, जब उन्हें ब्याज नहीं दिया गया तो उन्होंने कंपनी के लोगों से बात की तो उनसे गाली गलौज की गई. जब पीड़ित को जानकारी हुई कि शाइन सिटी का निदेशक राशिद नसीम दुबई भाग गया है, तो पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में तहरीर दी थी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ. संजय ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद अब कोर्ट के आदेश पर राशिद, आसिफ व उनके एजेट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
कौन है राशिद नसीम और आसिफ: शाइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम और उसके भाई आसिफ के खिलाफ उसके खिलाफ लखनऊ में 374 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इनमें से गोमतीनगर में दर्ज 82 मुकदमों में सीबीआई कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी कर चुकी है. दोनों भाई शाइन सिटी खोल कर प्लॉट, मकान, हीरा, क्रिप्टो करेंसी, सोना और रुपये दोगुना करने व कई अनय लुभावनी स्कीम का झांसा देकर हजारों करोड़ रुपए लेकर भाग गए. इस मामले में राशिद के पांच लाख इनामी भाई आसिफ को नवंबर 2021 में प्रयागराज से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था.
वहीं कंपनी का एमडी राशिद नसीम को साल 2019 में नेपाल के काठमांडू से गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में नेपाल से ही उसे जमानत मिल गई थी. इसके बाद बाद वह दुबई भाग गया था. अब वह दुबई से नेटवर्क चला रहा है. (Another FIR against Shine City Director Rashid Naseem in Lucknow) ईओडब्ल्यू ने राशिद के प्रत्यर्पण के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को जरूरी कागजात भेज दिए हैं. अब तक प्रवर्तन निदेशालय शाइन सिटी और उसकी सहयोगी कंपनियों की लगभग 80 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों को जब्त कर चुकी है. वहीं 150 करोड़ रुपये की संपत्तियों की जानकारी और मिली है. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में माफिया Atiq Ahmed के बेटों की आज हो सकती है घर वापसी