लखनऊः मलीहाबाद में बीती रात चोरों ने मौजूदा राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश दिनेश शर्मा की बहन के घर को निशाना बनाते हुए नकदी सहित लाखों रुपये के कीमती जेवर पार कर दिए. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
मौजूदा राज्यसभा सांसद व पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की बहन महमूदनगर निवासी संध्या पाठक ने तहरीर देते हुए बताया कि बीती रात असलहे से लैस 3 चोर उनके घर मे घुस आए थे. घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि सभी लोग नींद में थे. इस दौरान उन्हें और कुछ सूंघा दिया गया. इसके बाद चोरों ने घर की लाइट बंद कर कमरे के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे 10 हजार रुपये नकद एक सोने की चेन व कंगन पार कर दिए.
इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता ने तहरीर में बताया कि देर रात चोरों ने घर मे घुसकर एक हीरे की अंगूठी, एक सोने की अंगूठी कंगन व नगदी पार की है. सीसीटीवी के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बंद घर को भी चोरों ने बनाया निशाना
वहीं, दूसरी घटना कस्बा मलीहाबाद में एक बन्द घर को चोरों ने निशाना बनाया. कस्बा मिर्जागंज - द्वितीय निवासी स्व.तारिक की पुत्री अनमोल खान ने तहरीर देते हुए बताया कि माता पिता की मृत्यु कुछ समय पहले ही हो चुकी है. इकलौता भाई जाहिर खान दुबई में नौकरी करता है. मैं ससुराल खालिसपुर में रहती हूं. बीच बीच में भाई के घर आकर साफ सफाई कर वापस चली जाती हूं. शनिवार को जब घर आयी तो देखा सामान बिखरा पड़ा था. घर में लगा टीवी, इनवर्टर, बैटरी, दो गैस सिलेंडर चोर छत के रास्ते ले गए हैं. पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ: चोरी के शक में युवक को पीटा, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ेंः लखनऊ: चोरी की लग्जरी गाड़ियां बेचने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़, 50 वाहन बरामद