ETV Bharat / state

Crime News : छात्रा को फेल करने की देता था धमकी, शिक्षक पर लगा दुष्कर्म का आरोप - परिजनों ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई

राजधानी में गुरुवार को गुरु व शिष्य के रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. छात्रा ने गुरु पर फेल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 4:04 PM IST

लखनऊ : राजधानी में गुरु और शिष्य का रिश्ता एक बार फिर से शर्मसार हुआ है. आरोप है कि टीचर ने दसवीं की छात्रा को फेल करने की धमकी देकर लैब में रेप की घटना को अंजाम दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एडीसीपी का कहना है कि 'मामले में पर्याप्त पुख्ता साक्ष्य हैं. प्रयास होगा विवेचना जल्द पूरी कर कम समय में चार्जशीट लगाएगी, जिससे जल्द कोर्ट में केस की सुनवाई शुरू हो और कम समय में आरोपी को सजा मिल सके. जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया, उसमें स्कूल प्रबंधन की भी बड़ी लापरवाही उजागर हुई है.'

पुलिस के मुताबिक, छात्रा निजी स्कूल से पढ़ाई कर रही है. छात्रा का आरोप है कि स्कूल में गणित पढ़ाने वाला शिक्षक कई महीनों से छेड़ रहा था, जब उसने विरोध किया तो वह धमकी देता था कि गणित विषय में उसको फेल कर देगा. कुछ दिनों तक वह खामोश रही. इस बीच एक दिन स्कूल में उसको जबरन पकड़कर लैब में ले गया और दुष्कर्म किया. घटना के बाद डरी सहमी छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई. परिजनों ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.



किसी को बताने पर जान से मारने की दी धमकी : पुलिस के मुताबिक, छात्रा का आरोप है कि 'अक्सर मौका पाकर लैब में मेरे साथ गन्दे तरीके से छेड़खानी करते रहते थे और इस सम्बन्ध में किसी को बताने पर बदनाम करने व उसको व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते थे. उसने आगे बताया कि टीचर उससे व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो भेजते रहते थे.'



एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि 'छात्रा के मोबाइल पर आरोपी अश्लील मैसेज भेजता था. छात्रा के मोबाइल से उसके सैकड़ों मैसेज मिले हैं, जिनको पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर जांच में शामिल कर लिया है. इसमें कई मैसेज धमकी भरे भी हैं. आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली प्रबल रिवॉल्वर महिलाओं के लिए कैसे है मुफीद, जानें इसकी खासियतें

लखनऊ : राजधानी में गुरु और शिष्य का रिश्ता एक बार फिर से शर्मसार हुआ है. आरोप है कि टीचर ने दसवीं की छात्रा को फेल करने की धमकी देकर लैब में रेप की घटना को अंजाम दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एडीसीपी का कहना है कि 'मामले में पर्याप्त पुख्ता साक्ष्य हैं. प्रयास होगा विवेचना जल्द पूरी कर कम समय में चार्जशीट लगाएगी, जिससे जल्द कोर्ट में केस की सुनवाई शुरू हो और कम समय में आरोपी को सजा मिल सके. जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया, उसमें स्कूल प्रबंधन की भी बड़ी लापरवाही उजागर हुई है.'

पुलिस के मुताबिक, छात्रा निजी स्कूल से पढ़ाई कर रही है. छात्रा का आरोप है कि स्कूल में गणित पढ़ाने वाला शिक्षक कई महीनों से छेड़ रहा था, जब उसने विरोध किया तो वह धमकी देता था कि गणित विषय में उसको फेल कर देगा. कुछ दिनों तक वह खामोश रही. इस बीच एक दिन स्कूल में उसको जबरन पकड़कर लैब में ले गया और दुष्कर्म किया. घटना के बाद डरी सहमी छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई. परिजनों ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.



किसी को बताने पर जान से मारने की दी धमकी : पुलिस के मुताबिक, छात्रा का आरोप है कि 'अक्सर मौका पाकर लैब में मेरे साथ गन्दे तरीके से छेड़खानी करते रहते थे और इस सम्बन्ध में किसी को बताने पर बदनाम करने व उसको व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते थे. उसने आगे बताया कि टीचर उससे व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो भेजते रहते थे.'



एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि 'छात्रा के मोबाइल पर आरोपी अश्लील मैसेज भेजता था. छात्रा के मोबाइल से उसके सैकड़ों मैसेज मिले हैं, जिनको पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर जांच में शामिल कर लिया है. इसमें कई मैसेज धमकी भरे भी हैं. आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली प्रबल रिवॉल्वर महिलाओं के लिए कैसे है मुफीद, जानें इसकी खासियतें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.