लखनऊः राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां ऑटो रिक्शा चालक की गला रेतने वाले आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
पीजीआई इंस्पेक्टर राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रायबरेली के थाना शिवगढ़ निवासी रामबरन राजधानी में ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. 17 अगस्त को सेक्टर 16 के पास नहर किनारे वह घायल अवस्था में पाए गए थे. जहां उनका गला रेता गया था. उनका एपेक्स ट्रॉमा सेंटर लखनऊ में इलाज चल रहा है. वह अस्पताल में कुछ बोल नहीं पा रहे हैं. इस मामले में उनकी पत्नी बिट्टो देवी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पत्नी की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी.
पीजीआई इंस्पेक्टर ने बताया कि राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र पुलिस मामला दर्ज कर पीजीआई अस्पताल के गेट और आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से जांच पड़ताल कर रही थी. पीजीआई अस्पताल के गेट से आरोपी युवक गुरुवार रात 10 बजे रामबरन के ऑटो रिक्शा में बैठते हुए दिखाई दे रहा था. पीजीआई अस्पताल गेट पर रामबरन से आरोपी ने सेक्टर 16 चलने की बात की थी. इसके बाद आरोपी बैठकर चल दिया. इस दौरान कई जगह ऑटो रिक्शा घुमाने की वजह से रामबरन विरोध करने लगा. जहां किराया मांगने पर आरोपी ने पैसे छीनने की कोशिश की. इसके बाद रामबरन को पकड़कर उसका चाकू से गला रेत दिया. इसके बाद मौके से फरार हो गया था.
पीजीआई इंस्पेक्टर ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से आरोपी को कोतवाली पुलिस ने चरण भट्ठा रोड पीजीआई से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आयुष सिंह (21) निवासी पंचम खेडा मधुबन बिहार कॉलोनी का रहने वाला बताया. आरोपी नशे के इरादे से ऑटो को बुक किया था. जहां उसका इरादा था कि कमजोर अधेड़ ऑटो रिक्शा चालक से वह आसानी से लूट कर सकता है.
यह भी पढ़ें- Meerut News: सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने लूटे 13 लाख रुपये, फायरिंग करते हुए फरार
यह भी पढ़ें- Murder in Sultanpur: घर जा रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या