लखनऊ : राजधानी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पिछले दिनों गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 25 में की गई लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पावर हाउस स्थित जनसुनवाई केंद्र से की गई 3.5 लाख रुपए की लूट करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से नगदी, तमंचा व कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने जानकारी देते हुए बताया कि 'बीती 8 जुलाई को सेक्टर 25 स्थित पावर हाउस के जनसुनवाई केंद्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद लूट का अनावरण करने के लिए कई टीमें लगाई गईं. पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि 12 तारीख को दोनों आरोपी जंगल रोड से गुजरने वाले हैं, जिसको लेकर पुलिस ने तैयारी की. मुखबिर द्वारा बताए गए निर्धारित समय पर दोनों आरोपी उधर से निकले जिन्हें गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपी के नाम आसिफ व इंद्रजीत ओझा हैं. दोनों ब्लैक शर्ट पहन कर स्कूटी पर सवार होकर आ रहे थे, जब इन्हें रोका गया तो यह फरार होने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने इन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया.'
डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने जानकारी देते हुए बताया कि 'दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों पेशेवर अपराधी हैं. आसिफ बलरामपुर और इंद्रजीत ओझा प्रयागराज का रहने वाला है और लखनऊ में किराए के मकान पर रहता है. यह दोनों रेकी करके लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. संभावना है कि उन्होंने अन्य जनपद में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया होगा, जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. दोनों अपराधियों ने कबूला है कि उन्हें यह जानकारी मिली थी कि पावर हाउस के जनसुनवाई केंद्र पर कैश मौजूद रहता है जहां पर पहुंचकर इन्होंने रिवाल्वर के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया.'