ETV Bharat / state

रोडवेज बसों में बेटिकट यात्रा करते धरे गए 4920 यात्री, 35.97 लाख रुपये की हुई वसूली - Managing Director Masoom Ali Sarwar

जून महीने में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) की बसों में बिना टिकट यात्रा करते 4920 यात्री पकड़े गये. इनसे 35.97 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया.

passengers without ticket in up roadways buses  UP Roadways Buses  उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम  Uttar Pradesh State Road Transport Corporation  रोडवेज बसों में बेटिकट यात्रा  प्रबंध निदेशक मासूम अली सरव  Managing Director Masoom Ali Sarwar  Crime News Lucknow
passengers without ticket in up roadways buses UP Roadways Buses उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम Uttar Pradesh State Road Transport Corporation रोडवेज बसों में बेटिकट यात्रा प्रबंध निदेशक मासूम अली सरव Managing Director Masoom Ali Sarwar Crime News Lucknow
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 8:15 AM IST

लखनऊ: ट्रेनों में बेटिकट यात्रा के साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) की बसों में भी यात्री बिना टिकट लिए ही यात्रा कर रहे हैं. ऐसे यात्रियों के खिलाफ परिवहन निगम में सख्ती दिखाई है. जून माह में बेटिकट यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को पकड़ा (Passengers without ticket in UP Roadways Buses) गया और उनसे लाखों रुपये के जुर्माने की वसूली हुई.

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर (Managing Director Masoom Ali Sarwar) ने बताया कि जून माह में प्रवर्तन कर्मियों ने चेकिंग के दौरान 1,21,911 बार बसों की जांच की. जांच के दौरान 4181 प्रकरण में 4920 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये. इस दौरान कुल 142.22 टन बिना बुक सामान भी पकड़ा गया. परिवहन निगम की तरफ से किए गए चेकिंग अभियान से कुल 35.97 लाख रुपये प्रशमन शुल्क वसूला गया.

प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि परिवहन मंत्री ने निर्देशित किया है कि परिवहन निगम की बसों की नियमित जांच की जाए, जिससे बिना टिकट यात्री और बिना बुक भार वहन को रोका जा सके. परिवहन निगम के राजस्व में वृद्धि की जा सके. चालकों और परिचालकों का मार्ग पर एल्कोहल टेस्ट किया जाता है, जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो.

परिवहन निगम की तरफ से चेकिंग अभियान में चालकों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया जाता है ताकि यह पता लग सके कि कहीं उन्होंने बस संचालन के दौरान शराब का सेवन तो नहीं किया है. कई बार ऐसे चालकों को ब्रेथ एनालाइजर से जांच के दौरान पकड़ा भी गया. संविदा चालकों की तत्काल संविदा समाप्त की गई, वहीं नियमित चालकों को सस्पेंड भी किया गया.

एमडी ने बताया कि परिवहन निगम के प्रवर्तन दल विभिन्न माध्यमों से जांच करते हैं. इसमें टाटा सूमो प्रवर्तन दल, इन्टरसेप्टर दल और क्षेत्रीय प्रवर्तन दल शामिल होते हैं, जो अपने-अपने स्तर पर बसों की जांच करते हैं. प्रवर्तन दस्तों की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों को बेटिकट यात्रा कराए जाने पर चालक और परिचालकों पर भी कार्रवाई की जाती है. (Crime News Lucknow)

ये भी पढ़ें- महिला होमगार्डों में जमकर मारपीट, एक अस्पताल में भर्ती

लखनऊ: ट्रेनों में बेटिकट यात्रा के साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) की बसों में भी यात्री बिना टिकट लिए ही यात्रा कर रहे हैं. ऐसे यात्रियों के खिलाफ परिवहन निगम में सख्ती दिखाई है. जून माह में बेटिकट यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को पकड़ा (Passengers without ticket in UP Roadways Buses) गया और उनसे लाखों रुपये के जुर्माने की वसूली हुई.

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर (Managing Director Masoom Ali Sarwar) ने बताया कि जून माह में प्रवर्तन कर्मियों ने चेकिंग के दौरान 1,21,911 बार बसों की जांच की. जांच के दौरान 4181 प्रकरण में 4920 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये. इस दौरान कुल 142.22 टन बिना बुक सामान भी पकड़ा गया. परिवहन निगम की तरफ से किए गए चेकिंग अभियान से कुल 35.97 लाख रुपये प्रशमन शुल्क वसूला गया.

प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि परिवहन मंत्री ने निर्देशित किया है कि परिवहन निगम की बसों की नियमित जांच की जाए, जिससे बिना टिकट यात्री और बिना बुक भार वहन को रोका जा सके. परिवहन निगम के राजस्व में वृद्धि की जा सके. चालकों और परिचालकों का मार्ग पर एल्कोहल टेस्ट किया जाता है, जिससे यात्रियों को कोई असुविधा न हो.

परिवहन निगम की तरफ से चेकिंग अभियान में चालकों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया जाता है ताकि यह पता लग सके कि कहीं उन्होंने बस संचालन के दौरान शराब का सेवन तो नहीं किया है. कई बार ऐसे चालकों को ब्रेथ एनालाइजर से जांच के दौरान पकड़ा भी गया. संविदा चालकों की तत्काल संविदा समाप्त की गई, वहीं नियमित चालकों को सस्पेंड भी किया गया.

एमडी ने बताया कि परिवहन निगम के प्रवर्तन दल विभिन्न माध्यमों से जांच करते हैं. इसमें टाटा सूमो प्रवर्तन दल, इन्टरसेप्टर दल और क्षेत्रीय प्रवर्तन दल शामिल होते हैं, जो अपने-अपने स्तर पर बसों की जांच करते हैं. प्रवर्तन दस्तों की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों को बेटिकट यात्रा कराए जाने पर चालक और परिचालकों पर भी कार्रवाई की जाती है. (Crime News Lucknow)

ये भी पढ़ें- महिला होमगार्डों में जमकर मारपीट, एक अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.