ETV Bharat / state

चारबाग रेलवे स्टेशन के रेस्टोरेंट में वेज की जगह सेना के जवान को परोस दिया नॉनवेज, शिकायत पर मिली धमकी - लखनऊ न्यूज

रेलवे स्टेशनों पर और ट्रेनों में शाकाहारी यात्रियों को नॉनवेज परोसा जा रहा है. आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला चारबाग रेलवे स्टेशन का सामने आया है.

सेना के जवान को परोस दिया नॉनवेज
सेना के जवान को परोस दिया नॉनवेज
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 10:07 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 11:02 PM IST

लखनऊ : ट्रेन में हो या फिर स्टेशन, शाकाहारी यात्रियों को खाने में मांस परोसा जा रहा है. हाल ही में ट्रेन में कई यात्रियों के खाने में मांस के टुकड़े परोसे गए थे. इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों से की गई थी. अब लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के एक रेस्टोरेंट ने कथित सेना के जवान को वेज की जगह नॉनवेज परोस दिया. खाना खाते समय वेज बिरयानी में मांस के टुकड़े मिले तो जवान ने रेस्टोरेंट मालिक से शिकायत की. आरोप है कि गलती मानने के बजाय रेस्टोरेंट के मालिक ने जवानों को ही धमकाना शुरू कर दिया. इसके बाद जवान की तरफ से ट्वीट कर रेलवे अधिकारियों से मामले की शिकायत की गई है.

आए दिन सामने आ रहीं शिकायतें : बता दें कि दो दिन पहले गतिमान एक्सप्रेस में कई शाकाहारी यात्रियों ने वेज खाने का आर्डर दिया था, लेकिन जब उन्होंने खाना शुरू किया तो खाने में मांस के टुकड़े मिले. यात्री राजेश कुमार तिवारी और उनकी पत्नी प्रीति तिवारी ने इसकी शिकायत रेलवे से की थी. इसके बाद आईआरसीटीसी ने एक कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया था. इसके अलावा ठेकेदार पर भी जुर्माना लगाया था. अब लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के एक रेस्टोरेंट में वेज बिरयानी में मांस के टुकड़े मिलने का मामला सामने आया है.

'कहीं भी शिकायत करो, कुछ नहीं होगा' : मोबाइल पर ईटीवी भारत से बातचीत में खुद को सेना का जवान बताने वाले अमर सिंह ने बताया कि वह और इंद्रजीत लखनऊ से बरेली ट्रेन पकड़ने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन आने में देरी थी. लिहाजा, उन्होंने प्लेटफॉम नंबर एक पर स्थित सेंधा रेस्टोरेंट में एक वेज बिरयानी और एक नॉनवेज बिरयानी ऑर्डर की. अमर सिंह को नॉनवेज बिरयानी खानी थी जबकि उनके दोस्त इंद्रजीत को वेज बिरयानी खानी थी. अमर सिंह ने बताया कि ऑर्डर देते समय साफ तौर पर बता दिया गया था कि एक शुद्ध वेज बिरयानी चाहिए. आरोप है कि इसके बावजूद वेज बिरयानी में रेस्टोरेंट ने बीफ के टुकड़े मिला दिए. खाना खाते समय इसकी जानकारी होने पर रेस्टोरेंट के मालिक से शिकायत की गई तो उसने धमकाना शुरू कर दिया. कहा कि कहीं भी शिकायत करो, कुछ होना नहीं है. इसके बाद ट्वीट कर रेलवे से शिकायत की गई है. सेंधा रेस्टोरेंट ने इस तरह की हरकत की है, कारवाई होनी ही चाहिए.

कल आएगी रिपोर्ट : मामले में उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा का कहना है कि स्टेशन पर बीफ नहीं मिलता है. खाने में बीफ मिले होने की शिकायत मिली है. कैटरिंग इंस्पेक्टर और आईआरसीटीसी मामले की जांच कर रहे हैं. कल रिपोर्ट आएगी, उसके बाद फैसला लिया जाएगा. इनिशियल इंक्वायरी में कैटरिंग इंस्पेक्टर का कहना है कि दोनों लोग आपस में खाना शेयर कर रहे थे.

यह भी पढ़ें : IRCTC WhatsApp No अब ट्रेन में पसंद के रेस्तरां से व्हाट्सऐप से मगाएं अपना पसंदीदा खाना

लखनऊ : ट्रेन में हो या फिर स्टेशन, शाकाहारी यात्रियों को खाने में मांस परोसा जा रहा है. हाल ही में ट्रेन में कई यात्रियों के खाने में मांस के टुकड़े परोसे गए थे. इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों से की गई थी. अब लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के एक रेस्टोरेंट ने कथित सेना के जवान को वेज की जगह नॉनवेज परोस दिया. खाना खाते समय वेज बिरयानी में मांस के टुकड़े मिले तो जवान ने रेस्टोरेंट मालिक से शिकायत की. आरोप है कि गलती मानने के बजाय रेस्टोरेंट के मालिक ने जवानों को ही धमकाना शुरू कर दिया. इसके बाद जवान की तरफ से ट्वीट कर रेलवे अधिकारियों से मामले की शिकायत की गई है.

आए दिन सामने आ रहीं शिकायतें : बता दें कि दो दिन पहले गतिमान एक्सप्रेस में कई शाकाहारी यात्रियों ने वेज खाने का आर्डर दिया था, लेकिन जब उन्होंने खाना शुरू किया तो खाने में मांस के टुकड़े मिले. यात्री राजेश कुमार तिवारी और उनकी पत्नी प्रीति तिवारी ने इसकी शिकायत रेलवे से की थी. इसके बाद आईआरसीटीसी ने एक कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया था. इसके अलावा ठेकेदार पर भी जुर्माना लगाया था. अब लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के एक रेस्टोरेंट में वेज बिरयानी में मांस के टुकड़े मिलने का मामला सामने आया है.

'कहीं भी शिकायत करो, कुछ नहीं होगा' : मोबाइल पर ईटीवी भारत से बातचीत में खुद को सेना का जवान बताने वाले अमर सिंह ने बताया कि वह और इंद्रजीत लखनऊ से बरेली ट्रेन पकड़ने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन आने में देरी थी. लिहाजा, उन्होंने प्लेटफॉम नंबर एक पर स्थित सेंधा रेस्टोरेंट में एक वेज बिरयानी और एक नॉनवेज बिरयानी ऑर्डर की. अमर सिंह को नॉनवेज बिरयानी खानी थी जबकि उनके दोस्त इंद्रजीत को वेज बिरयानी खानी थी. अमर सिंह ने बताया कि ऑर्डर देते समय साफ तौर पर बता दिया गया था कि एक शुद्ध वेज बिरयानी चाहिए. आरोप है कि इसके बावजूद वेज बिरयानी में रेस्टोरेंट ने बीफ के टुकड़े मिला दिए. खाना खाते समय इसकी जानकारी होने पर रेस्टोरेंट के मालिक से शिकायत की गई तो उसने धमकाना शुरू कर दिया. कहा कि कहीं भी शिकायत करो, कुछ होना नहीं है. इसके बाद ट्वीट कर रेलवे से शिकायत की गई है. सेंधा रेस्टोरेंट ने इस तरह की हरकत की है, कारवाई होनी ही चाहिए.

कल आएगी रिपोर्ट : मामले में उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा का कहना है कि स्टेशन पर बीफ नहीं मिलता है. खाने में बीफ मिले होने की शिकायत मिली है. कैटरिंग इंस्पेक्टर और आईआरसीटीसी मामले की जांच कर रहे हैं. कल रिपोर्ट आएगी, उसके बाद फैसला लिया जाएगा. इनिशियल इंक्वायरी में कैटरिंग इंस्पेक्टर का कहना है कि दोनों लोग आपस में खाना शेयर कर रहे थे.

यह भी पढ़ें : IRCTC WhatsApp No अब ट्रेन में पसंद के रेस्तरां से व्हाट्सऐप से मगाएं अपना पसंदीदा खाना

Last Updated : Jun 26, 2023, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.