लखनऊ : राजधानी के बक्शी का तालाब में घर की सफाई न करने पर मां और बेटी में मामूली कहासुनी हो गई. परिजनों ने युवती को फटकार लगा दी. इससे नाराज युवती ने कमरा बंदकर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आई तो परिजनों ने आवाज दी. कोई जवाब न मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो चौंक गए. बेटी की हालत खराब थी. उसे आनन फानन में अस्पताल ले गए. वहां परिजनों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसीपी बीकेटी अभिनव कुमार ने बताया कि इटौंजा के उनाई गांव निवासी राम उजागर खेती-किसानी करते हैं. शनिवार को दीपावली पर्व को लेकर घर के सभी लोग साफ सफाई कर रहे थे. इस दौरान मां ने बेटी रजनी गौतम (23) से भी घर की साफ-सफाई में सहयोग के लिए बोल दिया. इस पर रजनी ने मना कर दिया. इसे लेकर मां-बेटी में मामूली कहासुनी हो गई. मां ने बेटी को फटकार लगा दी. फटकार से नाराज होकर बेटी रजनी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया.
काफी देर तक रजनी बाहर नहीं आई तो परिजनों ने आवाज देना शुरू कर दिया. कोई जवाब न मिलने पर परिवार के लोग दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए. इसके बाद रजनी को लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : संदिग्ध हालात में खून से लथपथ मिली महिला की इलाज के दौरान मौत, भाई ने दी पुलिस को सूचना