ETV Bharat / state

आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर महिला कर्मचारी ने दी थी जान, आरोपी गिरफ्तार - लखनऊ की खबरें

लखनऊ में आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर महिला कर्मचारी ने जान दे दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 9:36 AM IST

लखनऊः राजधानी के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र स्थित अमौसी रोड पर बैंक की महिला कर्मचारी का शव 4 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. वह महिला कर्मचारी का प्रेमी बताया जा रहा है. बताया गया कि अश्लील वीडियो मंगेतर को भेजे जाने से परेशान होकर महिला कर्मचारी ने जान दी थी.

सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी के मुताबिक महिला कर्मचारी ने प्रेमी की हरकत से परेशान होकर ही आत्महत्या की थी. मूल रूप से हमीरपुर की युवती शहर के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही थी. वह बैंक में कलेक्शन एजेंट की नौकरी करती थी. शनिवार को उसका शव कमरे में मिला था. इसके बाद मृतका के भाई ने बैंक के मैनेजर आशीष मिश्रा, आरओ निधि, पिंकी कश्यप, अर्जुन यादव, रोशनलाल, विवेक शर्मा, आतिफ खान, विनोद कुमार और आरई नरेंद्र कुमार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी. महिला कर्मचारी के मोबाइल से पता चला कि लखीमपुर खीरी जिले के फरधान थानान्तर्गत पचपेड़वा निवासी उसके प्रेमी पवन अवस्थी महिला के साथ बनाई अश्लील वीडियो उसके मंगेतर को भेज दी थी. इससे परेशान होकर ही महिला कर्मचारी ने जान दे दी.

इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि यह जानकारी होने के बाद मामले में धारा परिवर्तित करते हुए आरोपी को पता लगाकर उसे बुधवार सुबह करीब 6 बजे सरोजनीनगर के ही न्यू गुड़ौरा पुल से करीब 100 मीटर पहले शहीद पथ पर बने शहीद स्मारक के पास से हिरासत में लिया गया. उसने अपना नाम पवन अवस्थी बताया है. वह बैंक में एरिया मैनेजर है. उसने बताया है कि तीन साल पहले उसकी मुलाकात महिला कर्मचारी से हुई थी. तभी से दोनों की घनिष्ठता बढ़ गई.

अभियुक्त पवन ने बताया कि करीब 2 माह पहले प्रेमिका की सगाई मध्यप्रदेश के रहने वाले एक लड़के साथ हो गई थी जो उसे बर्दाश्त नहीं था. उसने बताया कि बाद में उसने प्रेमिका से बात करने का काफी प्रयास किया लेकिन उसने दूरी बना ली. इसी से नाराज होकर उसने पांच अगस्त को प्रेमिका आपत्तिजनक वीडियो उसके मंगेतर को भेज दिया. यह बात उसकी प्रेमिका बर्दाश्त न कर सकी. उसका शव कमरे से बरामद हुआ. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः 11 हजार से ज्यादा निजी वाहनों को किया गया स्क्रैप, सबसे ज्याद यूपी से: नितिन गडकरी

ये भी पढ़ेंः UPSRTC पायलट प्रोजेक्ट के तहत चलाएगा 100 इलेक्ट्रिक बसें, 10 शहरों में स्थापित होंगे चार्जिंग स्टेशन

लखनऊः राजधानी के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र स्थित अमौसी रोड पर बैंक की महिला कर्मचारी का शव 4 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. वह महिला कर्मचारी का प्रेमी बताया जा रहा है. बताया गया कि अश्लील वीडियो मंगेतर को भेजे जाने से परेशान होकर महिला कर्मचारी ने जान दी थी.

सरोजनीनगर इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी के मुताबिक महिला कर्मचारी ने प्रेमी की हरकत से परेशान होकर ही आत्महत्या की थी. मूल रूप से हमीरपुर की युवती शहर के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही थी. वह बैंक में कलेक्शन एजेंट की नौकरी करती थी. शनिवार को उसका शव कमरे में मिला था. इसके बाद मृतका के भाई ने बैंक के मैनेजर आशीष मिश्रा, आरओ निधि, पिंकी कश्यप, अर्जुन यादव, रोशनलाल, विवेक शर्मा, आतिफ खान, विनोद कुमार और आरई नरेंद्र कुमार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी. महिला कर्मचारी के मोबाइल से पता चला कि लखीमपुर खीरी जिले के फरधान थानान्तर्गत पचपेड़वा निवासी उसके प्रेमी पवन अवस्थी महिला के साथ बनाई अश्लील वीडियो उसके मंगेतर को भेज दी थी. इससे परेशान होकर ही महिला कर्मचारी ने जान दे दी.

इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि यह जानकारी होने के बाद मामले में धारा परिवर्तित करते हुए आरोपी को पता लगाकर उसे बुधवार सुबह करीब 6 बजे सरोजनीनगर के ही न्यू गुड़ौरा पुल से करीब 100 मीटर पहले शहीद पथ पर बने शहीद स्मारक के पास से हिरासत में लिया गया. उसने अपना नाम पवन अवस्थी बताया है. वह बैंक में एरिया मैनेजर है. उसने बताया है कि तीन साल पहले उसकी मुलाकात महिला कर्मचारी से हुई थी. तभी से दोनों की घनिष्ठता बढ़ गई.

अभियुक्त पवन ने बताया कि करीब 2 माह पहले प्रेमिका की सगाई मध्यप्रदेश के रहने वाले एक लड़के साथ हो गई थी जो उसे बर्दाश्त नहीं था. उसने बताया कि बाद में उसने प्रेमिका से बात करने का काफी प्रयास किया लेकिन उसने दूरी बना ली. इसी से नाराज होकर उसने पांच अगस्त को प्रेमिका आपत्तिजनक वीडियो उसके मंगेतर को भेज दिया. यह बात उसकी प्रेमिका बर्दाश्त न कर सकी. उसका शव कमरे से बरामद हुआ. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः 11 हजार से ज्यादा निजी वाहनों को किया गया स्क्रैप, सबसे ज्याद यूपी से: नितिन गडकरी

ये भी पढ़ेंः UPSRTC पायलट प्रोजेक्ट के तहत चलाएगा 100 इलेक्ट्रिक बसें, 10 शहरों में स्थापित होंगे चार्जिंग स्टेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.